मौत के बाद तीन लोगों की जिंदगी रोशन कर गया इलेक्ट्रीशियन

Webdunia
मंगलवार, 13 मार्च 2018 (22:34 IST)
इंदौर। ब्रेन हैमरेज के बाद दिमागी रूप से मृत घोषित 58 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन के अंगदान से आज यहां तीन जरूरतमंद मरीजों को नई जिंदगी मिलने की राह आसान हो गई। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारकापुरी निवासी लालचंद किंगरानी (58) को 10 मार्च को ब्रेन हैमरेज के बाद चोइथराम हॉस्पिटल में अचेत अवस्था में लाया गया था।


लगातार इलाज के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और डॉक्टरों ने जांच के बाद आज उन्हें दिमागी रूप में मृत घोषित कर दिया। वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे। उन्होंने बताया कि किंगरानी के परिजनों को प्रेरित किया गया, तो वे शोक में डूबे होने के बावजूद अपने दिवंगत स्वजन के अंगदान के लिए राजी हो गए।

सरकारी अधिकारी ने बताया बुजुर्ग के मृत शरीर से निकाले गए लीवर का चोइथराम हॉस्पिटल में ही एक जरूरतमंद रोगी के शरीर में प्रत्यारोपण किया गया। उनकी दो किडनी शहर के दो अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों के शरीर में प्रत्यारोपित की गईं। इन किडनी को मरीजों तक तेज गति से पहुंचाने के लिए संबंधित अस्पतालों के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

ग्रीन कॉरिडोर बनाने से तात्पर्य सड़कों पर यातायात को इस तरह व्यवस्थित करने से है कि अंगदान से मिले अंगों को एम्बुलेंस के जरिए कम से कम समय में जरूरतमंद मरीज तक पहुंचाया जा सके। इंदौर में पिछले 29 महीने में दिमागी रूप से मृत 31 मरीजों का अंगदान हो चुका है।

इससे मिले दिल, लीवर, किडनी, आँखों और त्वचा के प्रत्यारोपण से मध्यप्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में करीब 200 जरूरमंद मरीजों को नए जीवन की अनमोल सौगात मिली है। दूसरे सूबों में हवाई मार्ग से अंग पहुंचाए गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

कांग्रेस ने कई गलतियां कीं... राहुल गांधी ने क्यों कहा ऐसा?

पश्चिम बंगाल में कैसे चुनौती बन रहा है कट्टरपंथ, राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों को लेकर गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट, क्या दिए सुझाव

Pakistan Ranger : गिरफ्त में पाकिस्तानी रेंजर, क्या था मकसद, BSF को मिले नए ऑर्डर

Pahalgam Attack के बाद अब तक 39 लोग गिरफ्तार, असम में कर रहे थे पाकिस्तान का समर्थन

सभी देखें

नवीनतम

देश में कड़ी सुरक्षा के बीच 5,400 से अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई NEET-UG

एजाज खान पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, दर्ज हुआ मामला

विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं

ओडिशा में ट्रैक्‍टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र

अगला लेख
More