Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस विटामिन की कमी से यंग ऐज में भी होता है कमर दर्द

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vitamin D Deficiency And Lower Back Pain In Hindi

WD Feature Desk

, शनिवार, 17 मई 2025 (15:03 IST)
Vitamin D Deficiency And Lower Back Pain In Hindi: कमर दर्द को पहले सिर्फ एक उम्रदराज लोगों की समस्या माना जाता था, लेकिन आज की लाइफस्टाइल और पोषण की कमी के चलते यह समस्या युवाओं में भी तेजी से बढ़ रही है। ऑफिस में लंबे समय तक बैठकर काम करना, मोबाइल और लैपटॉप का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल, शारीरिक गतिविधियों की कमी और सबसे अहम कारण, बॉडी में कुछ जरूरी विटामिन्स की कमी कमर दर्द का बड़ा कारण बनते जा रहे हैं। खासकर एक विटामिन की कमी, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, वह युवाओं में भी कमर दर्द की प्रमुख वजह बन रही है। इस लेख में हम विस्तार से बात करेंगे इसी खास विटामिन के बारे में और बताएंगे कि इसकी कमी कैसे कमर दर्द को जन्म देती है, और कैसे आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
 
विटामिन D: हड्डियों और मांसपेशियों का असली साथी
विटामिन D को अक्सर ‘सनशाइन विटामिन’ कहा जाता है क्योंकि यह सूर्य की किरणों से हमारी स्किन द्वारा बनता है। यह विटामिन बॉडी में कैल्शियम के अवशोषण के लिए जरूरी होता है। जब शरीर में विटामिन D की कमी हो जाती है, तो हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और मांसपेशियों में अकड़न या सूजन आने लगती है, जिससे कमर दर्द जैसी समस्याएं सामने आती हैं।
 
कैसे होती है विटामिन D की कमी?
आज की डिजिटल और इंडोर जिंदगी का सबसे बड़ा असर हमारी सेहत पर पड़ा है। हम धूप में बाहर कम निकलते हैं, जिससे शरीर को नैचुरल रूप से विटामिन D नहीं मिल पाता। इसके अलावा डाइट में भी ऐसी चीजें कम हो गई हैं जिनसे विटामिन D मिलता है। कुछ प्रमुख कारण हैं :
  • सूरज की रोशनी में कम जाना
  • विटामिन D युक्त आहार का अभाव
  • ज्यादा समय एसी या बंद कमरों में बिताना
  • त्वचा का गहरा रंग (जिसमें विटामिन D का उत्पादन कम होता है)
  • मोटापा या हेल्थ कंडीशन जो विटामिन D के अवशोषण को प्रभावित करती है
विटामिन D की कमी और कमर दर्द का सीधा कनेक्शन
जब शरीर में विटामिन D की मात्रा घटती है, तो इससे कैल्शियम का अवशोषण प्रभावित होता है। परिणामस्वरूप हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और कमर में खिंचाव, सूजन या मांसपेशियों में जकड़न महसूस होने लगती है। धीरे-धीरे यह दर्द क्रॉनिक बन सकता है, और युवा उम्र में ही कमर दर्द की शिकायतें सामने आने लगती हैं।
 
विटामिन D की कमी कैसे दूर करें 
1. धूप से दोस्ती करें: सुबह 8 से 10 बजे के बीच की धूप विटामिन D पाने का सबसे अच्छा स्रोत है। हफ्ते में कम से कम 3-4 दिन, 15–20 मिनट के लिए धूप में रहना फायदेमंद होता है।
 
2. आहार में सुधार लाएं: विटामिन D युक्त चीजें जैसे कि दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स, अंडे की जर्दी, मशरूम, ऑयली फिश (जैसे सैल्मन, टूना- अगर आप नॉनवेज खाते हैं), विटामिन D फोर्टिफाइड अनाज और जूस। 
 
3. सप्लीमेंट का सहारा लें: अगर आपके शरीर में विटामिन D की कमी बहुत ज्यादा है, तो डॉक्टर की सलाह से विटामिन D3 सप्लीमेंट लेना असरदार हो सकता है। हालांकि ये एक डॉक्टरी प्रक्रिया होनी चाहिए, खुद से न लें।
 
4. विटामिन D लेवल की जांच जरूरी है: अगर आपको बार-बार कमर दर्द हो रहा है, और आप किसी विशेष चोट या हड्डी की बीमारी से ग्रस्त नहीं हैं, तो एक बार विटामिन D का टेस्ट जरूर कराएं। ब्लड टेस्ट के जरिए 25(OH)D लेवल का पता लगाया जाता है, जिससे आपके शरीर में इस विटामिन की सही स्थिति सामने आ सकती है। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आध्यात्मिक संत प्रेमानंद महाराज के 10 प्रेरणरदायी विचार