Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona virus : भारत में 24 घंटे में 227 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा मेडिकल स्टाफ को परेशान करने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन

हमें फॉलो करें Corona virus : भारत में 24 घंटे में 227 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा मेडिकल स्टाफ को परेशान करने वालों के खिलाफ लिया जाएगा एक्शन
, मंगलवार, 31 मार्च 2020 (17:04 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की देश में स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि  अब तक देश में 1251 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और कुल 32 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 227 नए केस और 3 नई मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुछ लोगों के समर्थन नहीं मिलने पर मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ को परेशान करने वाले मकान मालिकों पर एक्शन लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ये मौतें गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश से रिपोर्ट की गई हैं। 
 
लव अग्रवाल ने कहा कि निजामुद्दीन क्षेत्र के संबंध में हम सभी को समझने की आवश्यकता है न कि गलती खोजने का समय है।
 
अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिस क्षेत्रों में कोई केस पाते हैं तो उसमें हमारी नियंत्रण प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाए। 
 
आर. गंगाखेडकर ने कहा कि अब तक हमने 42,788 नमूनों का परीक्षण किया है, कल 4,346 नमूने का परीक्षण किया, जो हमारी क्षमता का 36% प्रतिनिधित्व करता है।
webdunia
123 प्रयोगशालाओं को कार्यात्मक बनाया गया है, 49 निजी प्रयोगशालाओं को अनुमति दी गई है। कल निजी प्रयोगशालाओं में 399 रोगियों का परीक्षण किया गया।
 
लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी जिला मजिस्ट्रेट, नगर निगम और पुलिस को महामारी रोग अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया है जिसमें उन मामलों पर एक्शन लेने को कहा है जिसमें मकान मालिक के द्वारा डॉक्टरों और नर्सों को घर खाली करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus : मरकज निजामुद्दीन ने कहा, हमने कोई कानून का उल्लंघन नहीं किया