Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में कोरोना के 4205 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, CM ने की स्थिति की समीक्षा

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में कोरोना के 4205 नए मामले, 3 मरीजों की मौत, CM ने की स्थिति की समीक्षा
, शुक्रवार, 24 जून 2022 (21:52 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 4205 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,54,445 हो गई जबकि 3 और मरीजों की महामारी से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गई।राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई। उपचाराधीन कोविड-19 मरीजों की संख्या 25,000 को पार कर गई, जो नए रोगियों और महामारी से उबर चुके लोगों के बीच एक व्यापक अंतर को दर्शाता है।स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 3,752 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 77,81,232 हो गई है।

महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीज गुरुवार को 24,867 से बढ़कर 25,317 हो गए। इनमें से 13,257 मरीज मुंबई में हैं, इसके बाद पड़ोस के ठाणे जिले में 5,789 और पुणे जिले में 2,741 मरीज हैं। बुलेटिन में नागपुर स्थित राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (एनईईआरआई) की ताजा रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि नागपुर में बीए.5 स्वरूप से संक्रमित एक महिला का पता चला है।

कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण करा चुके 27 वर्षीय रोगी 19 जून को संक्रमित पाया गया था और उसमें हल्के लक्षण थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल उसमें लक्षण नहीं हैं और वह घर पर पृथकवास में है। उसकी हालत स्थिर है। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण से उबरने की दर 97.82 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.85 तथा संक्रमण दर 9.11 प्रतिशत है।

बुलेटिन में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों, नगर आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में कोरोनावायरस की स्थिति की समीक्षा की।

दैनिक कोविड-19 मामले के 5,000 का आंकड़ा पार करने के एक दिन बाद यह बैठक आयोजित की गई थी। राज्य में उपचाराधीन मरीज कुछ महीने पहले सिर्फ 626 से शुक्रवार को 25,000 से ऊपर हो गए।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अद्भुत संयोग! एक सीध में नजर आएंगे 5 ग्रह, चूके तो करना होगा 18 साल इंतजार