भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोनावायरस (COVID-19) की चपेट में आ गए हैं। सरकार में सीनियर मंत्री और लोक निर्माण विभाग का दायित्व संभालने वाले गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इस बात की जानकारी खुद गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है।
कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि भोपाल से गृह नगर गढ़ाकोटा लौटने पर सुबह सर्दी एवं गले में खरास होने पर उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर खुद,परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और अन्य सभी परिजनो और स्टाफ़ की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश के जरिए गोपाल भार्गव ने कहा कि वैसे तो मैं पूर्णत: स्वस्थ महसूस कर रहा हूँ किन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं| उन्होंने एक सप्ताह में अपने संपर्क में आये हुए सभी लोगों से होम क्वारनटाईन होने और अपनी जाँच कराने की अपील की है।
सीएम समेत 4 मंत्री हो चुके है पॉजिटिव - मध्यप्रदेश में अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कैबिनेट के कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट,विश्वास सारंग,अरविंद भदौरिया,मोहन यादव भी कई भाजपा और कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।