Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

England v Pakistan Test : क्राउली के नाबाद शतक (171) से इंग्लैंड पहले ही दिन ड्राइविंग सीट पर

हमें फॉलो करें England v Pakistan Test : क्राउली के नाबाद शतक (171) से इंग्लैंड पहले ही दिन ड्राइविंग सीट पर
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (23:11 IST)
साउथम्पटन। जॉक क्राउली (Zak Crawley) के नाबाद 171 और जोस बटलर (87) की बेहतरीन पारी की बदौलत इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट (Third Test Match) मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट खोकर 332 रन बना लिए थे। इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 205 रनों की अविजित साझेदारी निभाई जा चुकी है।

क्राउली ने अपनी 171 रनों की नाबाद पारी में 269 गेंदों का सामना किया और 19 चौके लगाए। दूसरी तरफ जोस बटलर ने 87 रनों में 9 चौकों के अलावा 2 छक्के उड़ाए है।
 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए  उतरे इंग्लैंड अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स (6) और डॉम सिब्ली (22) के विकेट पहले सत्र में गंवा दिए। कप्तान जो रूट (29) और ओली पोप (3) दूसरे सत्र में पैवेलियन लौटे। अपना आठवां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने अब तक दर्शनीय पारी खेली है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन था, जो उन्होंने पिछले  महीने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। 

उन्होंने ढीली गेंदों का फायदा उठाकर लंच से  ठीक पहले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद चौके के लिए भेजकर 50 रन की संख्या पार की थी। शाहीन ने इससे पहले पांचवें ओवर में बर्न्स को इस श्रृंखला में तीसरी बार पैवेलियन भेजा। उनकी गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज के बल्ले को चूमती हुई स्लिप में शान मसूद के पास पहुंची, जिन्होंने जमीन से चिपकता हुआ कैच लिया।
 
सिब्ली ने अच्छी शुरुआत की और लेग स्पिनर यासिर शाह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन इसी प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गए। बल्लेबाज ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी।

रूट लंबी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन नसीम शाह की खुरदुरे स्थान पर पिच होने के बाद तेजी से बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गई। यासिर ने नये बल्लेबाज पोप को बोल्ड करके पाकिस्तान को जल्द ही चौथी सफलता भी दिलाकर स्कोर चार विकेट पर 127 रन कर दिया।

इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने ऑलराउंडर सैम कुर्रेन की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अंतिम एकादश में रखा है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Arjuna Award से साक्षी और चानू का नाम कटा, 27 खिलाड़ी बनेंगे 'अर्जुन'