नैरोबी (केन्या)। अफ्रीका में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 1,00,000 के पार हो गई है। जिस महाद्वीप की प्रशंसा इस महामारी के खिलाफ उसकी शुरूआती प्रतिक्रिया के लिए की गई थी वह अब इस वायरस के फिर से उभरने से संघर्ष करता दिख रहा है और यहां मेडिकल ऑक्सीजन की अक्सर कमी हो रही है।
करीब 1.3 अरब आबादी वाले 54 देशों के इस महाद्वीप में कोविड-19 टीकों की बड़े पैमाने पर आपूर्ति न के बराबर है और दक्षिण अफ्रीका में वायरस का नया प्रकार टीकाकरण के प्रयासों को चुनौती दे रहा है।
स्वास्थ्य अधिकारी अब मृतक संख्या में बढ़ोतरी की जानकारी दे रहे हैं। इन्होंने पिछले साल तब राहत की सांस ली थी, जब अफ्रीकी देशों में कोविड-19 से अधिक संख्या में मौतें नहीं हुई थीं।(भाषा)