चीन में फिर डरा रहा है कोरोना, अमेरिका में राहत, इस देश में 6 साल के बच्चों का लगेगी कोरोना वैक्सीन

Webdunia
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022 (11:28 IST)
बीजिंग। चीन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,400 से अधिक मामले सामने आए। इसके अलावा 20,700 ऐसे मामलों का भी पता चला जिनमें मरीजों में कोविड के कोई लक्षण नजर नहीं आए। दक्षिण कोरिया में भी कोरोना से हाल बेहाल है। अमेरिका में कोरोना के मामले तेजी से घट रह हैं तो ब्रिटेन में बच्चों के वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। 
 
चीन में गुरुवार को मुख्य तौर पर संक्रमण के 3,472 मामलों का पता चला। ये मामले स्थानीय तौर पर संक्रमण के हैं। इनके अलावा 20,782 मामले ऐसे सामने आए जिनमें मरीजों में महामारी के लक्षण नजर नहीं आए। संक्रमण के अधिकतर मामले शंघाई में आये जहां, पिछले दो सप्ताह से महामारी के प्रसार को काबू में लाने लॉकडाउन जारी है। स्थानीय लोगों में भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की आपूर्ति को लेकर अंसतोष बढ़ता जा रहा है।
 
नागरिक स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि चीन के आर्थिक केंद्र शंघाई में स्थानीय स्तर पर फैले कोविड-19 के 3,200 मामलों की और बिना लक्षणों वाले 19,872 मामलों की पुष्टि की गई। शहर में पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए कई दौर के परीक्षण किये जा चुके हैं। साथ ही संक्रमितों के इलाज के लिए अस्थायी अस्पताल बनाये जा चुके हैं।
 
Koo App
गौरतलब है कि चीन के वुहान से 2019 में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। बाद में कोरोना वायरस के संक्रमण ने वैश्विक महामारी का रूप ले लिया था। अब एक बार फिर यह उसी क्षेत्र में इतनी तेजी से बढ़ रहा है, जब बाकी दुनिया ने वायरस को लगभग नियंत्रित कर लिया है।
 
राज्य के ग्लोबल टाइम्स में शुक्रवार को छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई शहर कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के खिलाफ अपने सबसे कठिन समय से गुजर रहा है। स्थानीय निवासियों के बीच संदेह, चिंता और थकान ध्यान देने योग्य है। कोई भी हृदय विदारक कहानी जनता के रोष को जगा सकती है।
 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंटरनेट पर जनआक्रोश की सुनामी आ गई है। शंघाई में लाखों लोग भोजन की कमी, अपने पड़ोसियों को पृथकवास तक पहुंचाने में देरी और रोजमर्रा की परेशानियों से जूझ रहे हैं।
 
 
ब्रिटेन में 6 से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन : ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (एमएचआरए) ने 6 से 11 साल के बच्चों के लिए मॉर्डना कोविड-19 वैक्सीन स्पाइकवैक्स को मंजूरी दे दी है। जनवरी 2021 में स्पाइकवैक्स वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए अधिकृत किया गया था और अगस्त 2021 में इसे 12-17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए अनुमोदित किया गया था।
 
अमेरिका में यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में ढील : अमेरिकी सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए अगले हफ्ते से यात्रा संबंधी प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया है। हालांकि अगर सीडीसी किसी देश की यात्रा के लिए खतरे के स्तर को लेवल 4 (बेहद अधिक जोखिम) पर लेकर जाता है, तो विदेश विभाग को भी यात्रा संबंधी एडवाइजरी को लेवल 4 पर ले जाना होगा। कोविड-19 की स्थिति में सुधार आया है, लेकिन यह अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसलिए विदेश विभाग ने यात्रियों को यह सलाह देना जारी रखा है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने से पहले वे कोरोना की स्थिति पर विचार करते रहें।

दक्षिण कोरिया में कोरोना के 1,25,846 नए मामले : दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 125,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 16,104,869 हो गई है। यहां कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि मामलों की संख्या में दोबारा हुई वृद्धि के बाद अब इनमें धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है। यह वृद्धि ओमिक्रॉन और इसके सबवेरिएंट बीए.2 की वजह से हुई थी क्योंकि ये बेहद संक्रामक हैं। मार्च के महीने के बीचोबीच इसका प्रकोप काफी ज्यादा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More