Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रितिक रोशन इस हीरोइन पर मरते थे और इस हीरो का पोस्टर चिपकाया था अलमारी पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Hrithik Roshan
, बुधवार, 18 मई 2022 (07:02 IST)
रितिक रोशन की फैमिली बैकग्राउंड की बात की जाए तो उनके दादा रोशन फिल्म संगीतकार थे और उन्होंने यादगार गीत दिए। रोशन के नाम को ही बाद में आने वाली पीढ़ी ने अपना सरनेम बना लिया। रितिक के पिता राकेश रोशन ने बतौर अभिनेता अपनी पारी खेली और फिर फिल्म निर्माता और निर्देशक बन कर नाम कमाया। चाचा राजेश रोशन ने संगीतकार के रूप में सफल पारी खेली और अभी भी यदाकदा संगीत देते हैं। रितिक के नाम जे. ओमप्रकाश ने भी बतौर निर्माता-निर्देशक कई हिट फिल्में दी। 
 
फिल्मी लोगों से घिरे रहने के कारण रितिक पर भी फिल्मों का गहरा असर बचपन से ही हो गया। बचपन से उन्होंने फिल्म में जाने की ठेन ली थी। 
Hrithik Roshan
जहां तक रितिक की पसंदीदा हीरोइन की बात है तो वे मधुबाला को बेहद पसंद करते थे। अब मधुबाला ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें भला कौन पसंद नहीं करता। उनकी सुंदरता ने करोड़ों भारतीयों की तरह दीवाना कर रखा है। मधुबाला के अलावा एक और हीरोइन थी जिस पर रितिक मरते थे। हीरोइन का नाम है परवीन बॉबी जो सत्तर के दशक में अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहीं। उनकी सुंदरता के कई लोग दीवाने थे जिसमें रितिक भी शामिल थे। 
 
रितिक ने परवीन बॉबी का फोटो अपनी अलमारी में लगा रखा था और चुपचाप निहारा करते थे। परवीन बॉबी ने उन पर गहरा असर छोड़ा था। 
Hrithik Roshan
जहां तक हीरो का सवाल है तो रितिक गरम धरम के दीवाने थे। धर्मेन्द्र का बड़ा पोस्टर रितिक की अलमारी की शोभा बरसों तक बढ़ाता रहा। अब रितिक खुद पोस्टर बॉय बन गए हैं और कई बच्चे, बूढ़े, नौजवान रितिक के दीवाने हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाइल्ड सेक्स अब्यूज़ मामले में 'डॉक्टर स्ट्रेंज' अभिनेत्री ज़ारा फ़िथियन दोषी, 8 साल की जेल