saroj khan death anniversary : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान बॉलीवुड की हर बड़ी अभिनेत्री को अपने डांस मूव्स पर नचवाया है। उन्होंने अपने डांस से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई थी। इंडस्ट्री में उन्हें 'मास्टरजी' कहकर बुलाया जाता था। 3 जुलाई को सरोज खान की चौथी पुण्यतिथि है।
क्या आप जानते हैं सरोज खान, शाहरुख खान को थप्पड़ भी मार चुकी हैं? यह बात खुद शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में बताई थी। हालांकि, मास्टरजी ने किंग खान को प्यार से मारा था और उन्हें सलाह भी दी थी।
शाहरुख ने बताया था कि वह अपने शुरुआती दिनों में सरोज खान के साथ काम कर रहे थे। उस वक्त उन्हें 3 शिफ्ट्स में काम करना होता था। इसके चलते उन्होंने कह दिया था कि वह काम करके थक गए हैं। इस बात से नाराज होकर सरोज खान ने उनके गाल पर प्यार से थप्पड़ मारा और उन्हें समझाया कि उन्हें कभी नहीं कहना चाहिए कि काम ज्यादा है।
बता दें कि सरोज खान ने शाहरुख खान को बाहें फैलाते हुए डांस स्टेप सिखाया था जो अभिनेता का सिग्नेचर स्टेप बन गया और उस स्टेप को शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्मों में देखा जाता है। सरोज खान ने यह डांस स्टेप शाहरुख खान को फिल्म बाजीगर के टाइट सॉन्ग की शूटिंग के दौरान सिखाया था।
सरोज खान का असली नाम निर्मला नागपाल था। सरोज के पिता का नाम किशनचंद सद्धू सिंह और मां का नाम नोनी सद्धू सिहंह था। विभाजन के बाद सरोज खान का परिवार पाकिस्तान से भारत आ गया था। 50 के दशक में सरोज ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करना शुरू कर दिया था। महज 13 साल की उम्र में सरोज ने 43 साल के बी. सोहनलाल से शादी करके इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था।