Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म औरों में कहां दम था की रिलीज डेट हुई पोस्टपोन, क्या कल्कि के तूफान से डरे अजय देवगन-तब्बू?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Release date of the film Auron Mein Kahan Dum Tha postponed

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 3 जुलाई 2024 (10:53 IST)
Auron Mein Kahan Dum Tha postponed: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी 10वीं बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ नजर आने वाली है। मेकर्स ने इस फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर काफी समय पहले रिलीज कर दिया है। वहीं यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। 
 
लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया है। मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि जल्द ही फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा। 
मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्तों, एग्जिबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूशन फैरटनिटी के कहने पर हमने मिलकर ये तय किया कि औरों में कहां दम था, की रिलीज डेट आगे शिफ्ट कर दी जाए। अब हम जल्द ही इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान करेंगे।'
 
बता दें कि बीते काफी दिन से खबर आ रही थी साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के बॉक्स ऑफिस पर तूफान को देखने हुए मेकर्स 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं। अब आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। 
 
Release date of the film Auron Mein Kahan Dum Tha postponed
अब 5 जुलाई को करण जौहर की फिल्म 'किल' रिलीज होने वाली है। इस दिन जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' भी रिलीज हो रही थी, जिसे पहले ही पोस्टपोन कर दिया गया है। 
 
फिल्म 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। वहीं शीतल भाटिया, नरेंद्र हीरावत और कुमार मंगत पाठक ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कॉमेडियन नहीं डांसर बनना चाहती थीं भारती सिंह