kalki 2898 ad box office report: कल्कि 2898 एडी ने लंबे समय से चले आ रहे बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर दिया है। यह फिल्म पूरे भारत में शानदार कलेक्शन कर रही है और सोमवार का मंडे टेस्ट भी इस फिल्म ने पास कर लिया है।
हिंदी वर्जन की बात करें तो 27 जून को रिलीज हुई 'कल्कि 2898 एडी' ने गुरुवार को 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। आमतौर पर गुरुवार को रिलीज हुई फिल्मों के कलेक्शन शुक्रवार को नीचे आते हैं यदि शुक्रवार वर्किंग डे हो तो, लेकिन शुक्रवार को इस मूवी ने 23.25 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर जुटाए।
शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था, शाम और रात के शो इस वजह से प्रभावित हुए, बावजूद इसके फिल्म ने 26.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को छुट्टी का फिल्म को फायदा मिला और कलेक्शन 40.15 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे।
सोमवार को फिल्म ने 16.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से पहले पांच दिनों में हिंदी वर्जन के कलेक्शन 128.65 करोड़ रुपये हो गए हैं और उम्मीद है कि फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है।
फिल्म ने दक्षिण भारत में तो धमाकेदार सफलता हासिल की ही है, लेकिन हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बड़े शहर से लेकर छोटे शहर तक और मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर तक भीड़ देखी जा रही है जो कि एक सुखद संकेत है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस मूवी में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। इसके अलावा कई नामी कलाकारों ने फिल्म में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म का दूसरा भाग लगभग 3 साल बाद रिलीज होगा।