Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के बम बम भोले गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें रश्मिका मंदाना ने सिकंदर के बम बम भोले गाने की शूट से शेयर की शानदार BTS तस्वीरें

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (16:23 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही है। लोगों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। पहले रिलीज हुए पोस्टर और टीज़र ने तो सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दिया था। 
 
फिल्म का पहला गाना 'ज़ोहरा जबीं' अपने जबरदस्त बीट्स के साथ म्यूजिक चार्ट्स पर छा गया था और ये ईद का परफेक्ट गाना बन गया था। अब नया गाना 'बम बम भोले' रिलीज हुआ है, जिसमें सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं। यह गाना होली का धमाकेदार एंथम बन गया है। 
 
इसी बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने के शूट के कुछ खास बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
रश्मिका ने लिखा, एक छोटा सा होली सरप्राइज, बस आपके लिए! #BamBamBhole सिकंदर के पहले दिन की शूटिंग और ये हैं मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स इस गाने पर काम करते हुए.. @beingsalmankhan In #SajidNadiadwala की #Sikandar @a.r.murugadoss द्वारा डायरेक्टेड।
 
तस्वीर में हाल ही में रिलीज़ हुए गाने बम बम भोले के बिहाइंड द सीन की झलक है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, चारों तरफ रंगों की धूम मची है। इस पोस्ट ने फैंस को उत्साहित कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
 
सिकंदर को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है और फैंस की उत्सुकता और बेसब्री हर दिन बढ़ती जा रही है। सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काजोल ने किया रियल एस्टेट में निवेश, खरीदी इतने करोड़ की कमर्शियल प्रॉपर्टी