Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जाह्नवी कपूर के पहले सोलो गाने नदियों पार का है कैटरीना कैफ से खास कनेक्शन, एक्ट्रेस ने खोला राज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Janhvi Kapoor hot photos

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 12 मार्च 2025 (11:41 IST)
जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की सबसे हॉट एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं। जाह्नवी अक्सर अपनी तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से की थी। उन्होंने अपने करियर में कई जॉनर की फिल्मों में काम किया। 
 
Janhvi Kapoor hot photos
जाह्नवी साल 2021 में हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'रूही' र्में नजर आई थी। इस फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। साथ ही फिल्म के गाने भी हिट साबित हुए थे। फिल्म 'रूही' में जाह्नवी ने पहली बार एक सोलो डांस नंबर 'नदियों पार' भी किया था। 
 
Janhvi Kapoor hot photos
हाल ही में जाह्नवी ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए इस गाने से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। जाह्नवी ने 'नदियों पार' सॉन्ग से अपने लुक की तस्वीरें शेयर की है। वह गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। 
 
Janhvi Kapoor hot photos
इसके साथ जाह्नवी ने लिखा, रूही और मेरे पहले सोलो डांस नंबर नदियों पार को आज 4 साल हो गए हैं। मैं एक बच्ची थी। इस गाने को लेकर बहुत नर्वस थी। मैंने यह भी नहीं सीखा था कि कैसे तेज रोशनी के सामने बिना पलक झपकाए आंखें खुली रखनी होती है। गुडलक जेरी की शूटिंग के बीच 3 दिनों तक रिहर्सल की।
 
Janhvi Kapoor hot photos
जाह्नवी ने लिखा, पटियाला में मैं पूरी रात गुडलक जैरी की शूटिंग करके फिर सुबह पैकअप होने के बाद फ्लाइट लेकर बिना सोए सिर्फ 7 घंटों में नदियों पार गाने का शूट किया था। और उसी दिन गुडलक जेरी को फिर से शुरू करने के लिए तुरंत पटियाला वापस आ गई। 3 दिन की बिना सोए मैराथन, बस यही उत्साहित मैं ऑडियन्स के सामने रहूंगी।
 
Janhvi Kapoor hot photos
गाने में अपने कॉस्ट्यूम और हेयर मेकअप को लेकर जाह्नवी ने कहा, मजेदार फैक्ट यह है कि यह जो मेरी ड्रेस है, जिसे इस गाने में पहना है वह एक दिन में तैयार की गई। आखिरी वक्त में मनीष मल्होत्रा को फोन किया गया। इसमें मेरे बाल, मेकअप और डांस में पहने गए कपड़े सबकुच कैटरीना कैफ से इंस्पायर्ड हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक ने शुरू किया था करियर, जानिए क्यों रहती हैं टॉम बॉय लुक में?