Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Adipurush बॉक्स ऑफिस पर Hit है या Flop, Prabhas की फिल्म का क्या है हाल

हमें फॉलो करें Adipurush बॉक्स ऑफिस पर Hit है या Flop, Prabhas की फिल्म का क्या है हाल
, गुरुवार, 29 जून 2023 (07:02 IST)
  • आदिपुरुष के मेकर्स को कितने करोड़ का हुआ घाटा? 
  • फिल्म का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन? 
  • क्या लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया का फिल्म के प्रदर्शन पर हुआ असर? 
     
Adipurush Hit or Flop : करोड़ो की लागत से तैयार, प्रभास (Prabhas) और कृति सेनोन (Kriti Sanon) स्टारर मूवी 'आदिपुरुष' (Adipurush) ने पहले तीन दिन तो बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर खूब धूम मचाई, लेकिन चौथे दिन से कलेक्शन का ग्राफ धड़ाम से नीचे आ गिरा। फिल्म (Adipurush) के निर्माताओं के अनुसार आदिपुरुष (Adipurush) का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ के पार चला गया है, लेकिन फिल्म की लागत इतनी ज्यादा है कि ये कलेक्शन पर्याप्त नहीं है। 
 
यदि आदिपुरुष (Adipurush) के भारत में हिंदी वर्जन के पहले सप्ताह के कलेक्शन की बात की जाए जो यह 111.75 करोड़ रुपये रहे। आदिपुरुष (Adipurush) ने पहले दिन 32 करोड़ के कलेक्शन से जोरदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन 30.50 और तीसरे दिन 28.50 करोड़ रुपये के कलेक्शन रहा। चूंकि लोगों में आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर उत्साह था इसलिए उन्होंने पहले से ही टिकट एडवांस बुकिंग के जरिये खरीद लिए थे, लेकिन जैसे ही रिपोर्ट आदिपुरुष (Adipurush) की खराब आई चौथे दिन कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये पर जा पहुंचे। पांचवें दिन 5.50 करोड़, छठे दिन 3.50 करोड़ और सातवें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा। 

webdunia

 
तेलुगु वर्जन ने करीब 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन पहले सप्ताह में किया, जबकि तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन का कलेक्शन बेहद कम रहा। दूसरे सप्ताह में कलेक्शन तो बेहद कम रहे और लोगों ने आदिपुरुष (Adipurush) से दूरी बना ली। 

webdunia
 
फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि केवल हिंदी वर्जन में ही 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और यदि सभी वर्जन की बात की जाए तो कुल नुकसान 60 करोड़ के आसपास हुआ है। ऐसे में आदिपुरुष (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है। 
 
आदिपुरुष (Adipurush) के पहले ट्रेलर ने ही नकारात्मक प्रतिक्रियाएं हासिल की थी इसके बावजूद लोगों को फिल्म से बहुत उम्मीद थी और पहले तीन दिन के कलेक्शन इस बात के गवाह है। मेकर्स ने रामायण (Ramayan) के नाम पर जो छूट ली और किरदारों तथा प्रसंगों से छेड़छाड़ की वो दर्शकों को रास नहीं आया और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर फिल्म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मानसून में इन 7 जगहों पर जाने से बचें