Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऐसे हटाएं अपने हाथों से मेंहदी, नही रहेगा मेंहदी का दाग

हमें फॉलो करें tips to remove henna from hand
Tips to Remove Henna
किसी भी शादी या त्यौहार के समय लोगों को मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है। साथ ही भारतीय परंपरा में कोई भी त्यौहार या शादी बिना मेहंदी के असंभव है। मेहंदी एक परंपरा के साथ आर्ट भी है क्योंकि खुबसूरत मेहंदी लगाना हर किसी के बस की बात नहीं है। मेहंदी का डिजाईन और कलर हाथों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा देता है। साथ ही नेचुरल मेहंदी होने के कारण आपके हाथों में से 1 हफ्ते या उससे ज्यादा समय तक मेहंदी लगी रहती है। स्कूल या किसी इंटरव्यू में जाते समय मेहंदी वाले हाथ अच्छे नहीं लगते हैं। कई लोगों ने तो स्कूल में मेहंदी के कारण डांट भी खाई होगी। आपको बता दें कि आप घर बैठे ही मेहंदी का रंग अपने हाथों से निकल सकते हैं। चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.......

1. नमक का पानी: मेहंदी जल्दी हटाने के लिए आप अपने हाथों को नमक के पानी में भिगोकर रख सकते हैं। नमक में मौजूद सोडियम क्लोराइड की वजह से आपके हाथों की डेड स्किन हटेगी। आप हलके गर्म पानी में नमक डालकर कुछ देर तक हाथ भिगोकर रख सकते हैं।

2. जेतुन का तेल: जेतुन का तेल आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। आप जेतुन के तेल में नमक मिलाकर अपने हाथों में कुछ देर तक लगाएं। इसके बाद हलके गर्म या साधारण पानी से हाथ धो लें। आप किसी सूखे कपडे से भी हाथ वाइप कर सकते हैं। जेतुन की तेल की मदद से आपके हाथों से मेहंदी आसानी से साफ हो जाएगी और आपको ड्राई स्किन की समस्या भी नहीं होगी।
webdunia


3. फेस स्क्रब: अगर साबुन और गर्म पानी से हाथ धोने के बाद भी आपकी मेहंदी नहीं निकल रही है तो आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। फेस स्क्रब की मदद से आपकी डेड स्किन साफ होगी और साथ ही मेहंदी भी धीरे धीरे साफ होने लगेगी। आप किसी भी प्रकार का फेस स्क्रब इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. बेकिंग सोडा और नींबू रस: मेहंदी हटाने के लिए आप गर्म पानी में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद आप कुछ समय तक इस पानी में हाथ भिगोकर रखें। ध्यान रहे कि पानी बहुत ज्यादा गर्म न हो। आप लूफा या पत्थर के घिसने से धीरे-धीरे मेहंदी हटा सकते हैं। नींबू रस आपकी त्वचा को अच्छे से साफ करता है। साथ ही इन दोनों में ब्लीच के तत्व होते हैं जिससे दाग लाइट हो जाते हैं।

5. मेकअप रिमूवर: बाज़ार में कई तरह के मेकअप रिमूवर मौजूद हैं। मेकअप रिमूवर की मदद से आप वाटरप्रूफ मेकअप को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं। साथ ही यह आपकी मेहंदी को भी अच्छे से साफ करने में मदद करेगा। अच्छी क्वालिटी के मेकअप रिमूवर की मदद से आप आसानी से मेहंदी के दाग निकाल सकते हैं।
ALSO READ: बालों को तेजी से लंबा करते हैं ये योगासन, रोजाना 5 मिनट करें


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, सकारात्मक जीवन जीने की कला सिखाता है Yoga