Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या है Cold Pressed Oil? स्किन के लिए है कई फायदे

हमें फॉलो करें Cold Pressed Oil Benefits for Skin
Cold Pressed Oil Benefits for Skin
Cold Pressed Oil Benefits : इंस्टाग्राम रील और यूट्यूब वीडियो देखने के बाद हमें कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में जानने को मिला है। कई वीडियो देखने के बाद आपने भी सनस्क्रीन और फेस सीरम तो ज़रूर ख़रीदा होगा। अच्छे मेकअप से ज़्यादा हमारे लिए अच्छी त्वचा है क्योंकि बेदाग़ और साफ़ स्किन होने के कारण हमारा आत्म-सम्मान बढ़ जाता है। इस स्किन केयर ट्रेंड में आपने कोल्ड प्रेस्ड ऑइल के बारे में कहीं न कहीं तो सुना ही होगा। अगर नहीं, तो इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताएंगे कि क्या है कोल्ड प्रेस्ड ऑइल और इसके क्या फायदे हैं।
 
क्या है कोल्ड प्रेस्ड ऑइल?
कोल्ड प्रेसिंग मेथड के ज़रिए बीज, फल या नट्स में से प्राकृतिक रूप से तेल निकाला जाता है। इस मेथड में किसी प्रकार की हीट या केमिकल प्रयोग नहीं किए जाते हैं बल्कि नॉर्मल रूम टेम्प्रेचर में तेल को निकाला जाता है। इस कारण से तेल के ज़रूरी पोषक तत्व ख़तम नहीं होते हैं। हॉट प्रेसिंग मेथड में तेल को 110 डिग्री से ऊपर गर्म किया जाता है।
 
क्या हैं कोल्ड प्रेस्ड ऑइल के फायदे?
 
  1. कोल्ड प्रेस्ड ऑइल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है जिसकी वजह से आपके चेहरे पर रिंकल और फाइन लाइन कम होती हैं।
  2. इस तेल में विटामिन A और E मौजूद होता है जिसके कारण ये तेल आपके चेहरे को मॉइस्चराइज रखता है।
  3. साथ ही कोल्ड प्रेस्ड ऑइल में फैटी एसिड मौजूद होता है जो आपके एक्ने को कम करने में मदद करता है।
  4. कोल्ड प्रेस्ड ऑइल में हीलिंग प्रॉपर्टी होती है जो आपके घाव या कट को हील करने में मदद करती हैं।
  5. अगर आपकी त्वचा में खुजली या इर्रिटेशन होती है तो आपको कोल्ड प्रेस्ड ऑइल का इस्तेमाल ज़रूर करें।
  6. फेसिअल मसाज करने के लिए कोल्ड प्रेस्ड ऑइल एक बेहतरीन विकल्प है।
कौन से कोल्ड प्रेस्ड ऑइल का करें इस्तेमाल?
1. कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑइल 
कोल्ड प्रेस्ड नारियल का तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखेगा। साथ ही अगर आपको स्किन इन्फेक्शन की समस्या है तो आपको कोल्ड प्रेस्ड नारियल का तेल ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए।
 
2. कोल्ड प्रेस्ड एवोकाडो ऑइल 
एवोकाडो में विटामिन A D और E होता है जो आपकी त्वचा को नरिश करता है। साथ ही एवोकाडो ऑइल में हीलिंग प्रॉपर्टी भी मौजूद होती हैं।
 
3. कोल्ड प्रेस्ड ग्रेपसीड ऑइल
ग्रेपसीड ऑइल में फैटी एसिड, विटामिन स, डी और इ मौजूद होता है जो आपके चेहरे से रिंकल और फाइन लाइन को कम करता है। साथ ही आपकी त्वचा को बेदाग़ बनाता है।
 
4. कोल्ड प्रेस्ड जोजोबा ऑइल 
जोजोबा ऑइल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती हैं जिसकी वजह से आपके पिंपल और एक्ने कम होते हैं। साथ ही आपका चेहरा नरिश भी रहता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Hypertension Day: कैसे बचें हाइपरटेंशन से, 10 टिप्स आपके लिए