बेंगलुरु की 'हैपनिंग सिटी' (आर्थिक रूप से मज़बूत शहर) की छवि से आकर्षित होकर कोलंबिया के पांच अपराधी यहां चोरियां करने चले आए। इनमें से तीन तो कुछ सालों में ही दूसरी बार बेंगलुरु आए थे। इस गैंग में सिर्फ़ एक व्यक्ति अंग्रेज़ी बोल सकता है। चोरियां करने के लिए उन्होंने एक बंगले को किराए पर लिया और आपस में बात करने के लिए वो वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर रहे थे।
सीसीटीवी वीडियो से पकड़े गए
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) बीके सिंह ने बीबीसी को बताया, "जहां तक मुझे पता है, बेंगलुरु में कभी किसी गैंग ने चोरियां करने के लिए वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल नहीं किया है।"
सिंह कहते हैं, "उन्होंने हमें बताया है कि वो चोरियां करने बेंगलुरु आए क्योंकि वो इसे आर्थिक रूप से मज़बूत शहर मानते हैं। उन्होंने भारत के किसी और शहर में चोरियां करने के बारे में नहीं सोचा था।"
इस गैंग ने शहर के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी हिस्से में बड़े घरों की रेकी की थी। गैंग की महिला सदस्य किम्बरले ग्यूटेर्रेज़ उन घरों की घंटी बजाती थीं जिनमें उन्हें लगता था कि भीतर कोई नहीं है। वो जीपीएस पर इन घरों को मार्क कर लेती थीं।
<
Atithi Devo Bhava,
These 05 Colombians thought they were good with Google but their route map ended up in detention center. pic.twitter.com/e6F6KKETdC
शहर में परिवहन के लिए इस गैंग ने पुरानी कारें ख़रीदी थीं। वो जीपीएस की मदद से चिन्हित घरों तक पहुंचते थे। इनमें से तीन अपराधी घर के भीतर घुस जाते थे जबकि किम्बरले बाहर खड़ी रहकर नज़र रखतीं थीं।
एक सदस्य भागने के लिए कार लेकर तैयार रहता था। घरों के दरवाज़े तोड़ने के लिए वो जटिल उपकरणों का इस्तेमाल करते थे। जून और जुलाई के बीच में इस गैंग ने कथित तौर पर अस्सी लाख रुपये क़ीमत के जेवर और महंगी घड़ियां चुरा ली थीं।
वो सोने को पिघला कर उसे छड़ों में ढाल लेते थे और फिर बेच देते थे। हर चोरी के बाद वो इस्तेमाल की गई कार को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेच दिया करते थे। इन पांचों में से होसे, गुस्तावो और एडुअर्डो पहले भी चोरियां करने के लिए बेंगलुरु आ चुके हैं। उन्होंने एक स्थानीय विधायक के घर को भी निशाना बनाया था। उस चोरी में उन्होंने चालीस लाख रुपये क़ीमत के जेवर उड़ा लिए थे।
पांचों अभियुक्त कोलंबिया से
होसे और गुस्तावो कोलंबिया की जेलों में भी रह चुके हैं। होसे अवैध हथियार रखने और गुस्तावो क़त्ल करने के आरोप में सज़ा काट चुके हैं। एडुएर्डो कोलंबिया में भी एक बड़ी चोरी को अंजाम दे चुके हैं। उनके गैंग ने एक होटल से 1.2 करोड़ रुपये क़ीमत के जेवर चुरा लिए थे।
गुस्तावो के पास एमबीए की डिग्री है जबकि गैंग की एकमात्र महिला सदस्य किम्बरले फॉरेन ट्रेड (विदेशी व्यापार) की छात्रा हैं। गैंग में सिर्फ़ याइर ही अंग्रेज़ी बोल सकते हैं। वो पेशे से वेल्डर हैं और तीन बार अमरीका से कोलंबिया प्रत्यर्पित हो चुके हैं। पांचों अभियुक्त कोलंबिया के बोगोटा से हैं।
बेंगलुरु पुलिस विदेशियों पर ड्रग तस्करी और ड्रग बेचने के तो दर्जनों मुक़दमें दर्ज कर चुकी है लेकिन चोरी के मामले बहुत ज़्यादा नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम चोरियां करने वाले विदेशियों की सूची बना रहे हैं।"