मीन-शारीरिक गठन
मीन राशि वालों के हाथ चपटे होते हैं। अंगूठे के नीचे का उभार मांसल तथा सुविकसित होता है। छोटी अंगुली के नीचे वाला चन्द्रमा का उभार भी सुविकसित होता है, जो संवेदनशील तथा कल्पनाशीलता का परिचायक होता है। हथेली मांसल होती है। अंगुलियां प्रायः मोटी होती है तथा हाथ मुलायम होता है। इनके गले, कान, भुजा व पैर पर तिल का चिन्ह अथवा अग्नि या शस्त्र से उत्पन्न हुआ चिन्ह रहता है।