मीन-स्वास्थ्य
मीन राशि के जातकों को ब्लड प्रेशर, उदर व्यथा, आंतों में खराबी, पैर फटना, छाती में दर्द होना, चक्कर आना, सिर दर्द होना आदि का भय बना रहता है। कभी शल्य क्रिया का भी अवसर आता है। मादक पदार्थों का सेवन करने से भी शरीर में कष्ट उत्पन्न होने का भय बना रहता है। इनकी पाचन क्रिया हमेशा बिगड़ती रहती है। कई व्यक्ति ऐसे भी देखे गए हैं, जिसके शरीर से पसीना बहुत अधिक आता है। सामान्यतः इनका शरीर स्वस्थ रहता है। फिर भी पौष्टिकता पूर्ण औषधियों का सेवन करना सर्वोत्तम है। अधिकतर रक्त विकार, हृदय रोग, उदर विकार, पांवों से पसीना निकलना, शीतरोग एवं मानसिक उतावली के कारण बेचैनी, कफ विकार, टाइफाईड़, हिस्टीरिया, संक्रामक रोग, चर्म रोग, जुकाम, चर्बी चढ़ना, नितम्ब एवं पैर में पीड़ा, मूर्छा, कर्ण रोग आदि होते हैं।