Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
कर्क-इष्ट मित्र
कर्क राशि वालों की वृषभ, मीन, वृश्चिक तथा कन्या राशि वालों के साथ पटरी बैठती है। अन्य कर्क राशि वाले का साथ सुखकर नहीं होता क्योंकि वे एक-दूसरे के आलोचक होते हैं। मेष, तुला तथा मकर राशि वालों के साथ अच्छा संबंध नहीं रहता। सिंह, धनु, कुंभ तथा मिथुन राशि वालों का साथ उदासीन रहता है। वृश्चिक और मीन राशि से इनकी तब तक निभती है, जब तक एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। वृषभ, कन्या एवं मकर राशि वालों से अच्छा संबंध बन पड़ता है। मिथुन, तुला एवं कुंभ राशि वालों से अनुकूलता ही रहती है। मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ या मीन राशि वालों से शत्रुता शीघ्र हो जाती है अथवा कोई अविश्वासपूर्ण काम बन जाता है। कर्क राशि वालों को 20, 32 तथा 40 वर्ष की आयु के ऊपर से मित्र दिखने वाले तथा यथार्थ में गुप्त शत्रु अथवा प्रगाढ़ शत्रुओं के षड्यंत्रों अथवा विश्वासघात से हानि पहुंचने की संभावना हो सकती है।

राशि फलादेश