कुंभ-आर्थिक पक्ष
कुंभ राशि के जातक अपने विचारों को व घर के खर्च को संतुलित रखने में हमेशा बुद्धिमानीसे कार्य करते रहते हैं। ये ऋण से घबराते हैं, किन्तु परिस्थिति के कारण ऋण लेने को बाध्य होना पड़ता है, फिर भी ये अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखते हैं। इनके मित्रों में गुप्त शत्रुओं की संख्या अधिक होती है जो छिपकर षड्यंत्र करते हैं। इस कारण इन्हें जमीन-जायदाद सम्पत्ति संबंधी हानि उठानी पड़ती है। कुंभ राशि वालों को आकस्मिक धन हानि का योग होता है। इनका भाग्योदय 25 वर्ष की आयु से होता है। जीवन के 25, 28, 40, 45, 51 तथा 63 वें वर्ष में इन्हें अच्छा लाभ होता है परन्तु ये विशेष धनी नहीं होते। खर्च के लिये कमी भी नहीं रहती। इन्हें थोड़ी बहुत पैतृक सम्पत्ति अवश्य मिलती है।