Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

27 नक्षत्रों के 27 वृक्ष, जानिए आपके लिए कौनसा है फायदेमंद

हमें फॉलो करें 27 नक्षत्रों के 27 वृक्ष, जानिए आपके लिए कौनसा है फायदेमंद

अनिरुद्ध जोशी

, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (11:13 IST)
प्रत्येक ग्रह और राशियों के अपने वृक्ष होते हैं। उसी तरह प्रत्येक नक्षत्र के भी अपने वृक्ष होते हैं। अपने वृक्ष होने का अर्थ है कि ऐसे वृक्ष जिन पर उक्त ग्रहों का प्रभाव रहता है या जो उक्त ग्रह या नक्षत्रों के प्रतिनिधि होते हैं। यह भी कह सकते हैं कि उक्त ग्रह नक्षत्रों के कारण ही उक्त वृक्षों का जन्म होता है। अत: इस बार जानिए कि आप जिस नक्षत्र में जन्मे थे उस नक्षत्र का वृक्ष कौनसा है।
 
 
1.अश्विनी के लिए कोचिला
2.भरणी के लिए आंवला
3.कृतिका के लिए गुलहड़
4.रोहिणी के लिए जामुन
5.मृगशिरा के लिए खैर
6.आर्द्रा के लिए शीशम
7.पुनर्वसु के लिए बांस
8.पुष्य के लिए पीपल
9.अश्लेषा के लिए नागकेसर
10.मघा के लिए बट
11.पूर्वा के लिए पलाश
12.उत्तरा के लिए पाकड़
13.हस्त के लिए रीठा
14.चित्रा के लिए बेल
15.स्वाती के लिए अर्जुन
16.विशाखा के लिए कटैया
17.अनुराधा के लिए भालसरी
18.ज्येष्ठा के लिए चीर
19.मूल के लिए शाल
20.पूर्वाषाढ़ के लिए अशोक
21.उत्तराषाढ़ के लिए कटहल
22.श्रवण के लिए अकौन
23.धनिष्ठा के लिए शमी
24.शतभिषा के लिए कदम्ब
25.पूर्वाभाद्रपद के लिए आम
26.उत्तराभाद्रपद के लिए नीम
27. और रेवती नक्षत्र के लिए उपयुक्त फल देने वाला महुआ पेड़ उत्तम बताया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

shree krishna : कान्हा, तेरे होंठों की बंसी बना ले मुझे, मेरा जन्म सफल हो जाए