Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या अकेले सफर करने वाली महिलाओं के लिए Helpline Number लॉन्च हुआ...जानिए सच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें women safety
, बुधवार, 4 दिसंबर 2019 (12:56 IST)
हैदराबाद में हुई वेटरनरी डॉक्टर की नृशंस हत्या के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं और सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी वायरल हो रहा है जिसमें महिला सुरक्षा को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। मैसेज में लिखा गया है कि ये नंबर खासकर उन महिलाओं के लिए है जो रात के वक्त अकेले कैब या ऑटो से सफर करती हैं।
 
क्या है वायरल-
 
वायरल मैसेज में लिखा है, “आप जब भी अकेले रात में ऑटो या टैक्सी में बैठें तो उस ऑटो या टैक्सी का नम्बर 9969777888 पर sms कर दें आपके फोन पर मैसेज आएगा एक्नॉलेजमेंट का, आपके वाहन पर GPRS से नजर रखी जायेगी।”
 
इस मैसेज को कई लोग बेंगलुरु पुलिस के हवाले से शेयर कर रहे हैं, तो कोई इसे तेलंगाना पुलिस तो कोई महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बता रहा है।




ये मैसेज व्हाट्सएप पर भी काफी वायरल है।

क्या है सच-
 
इस सर्विस को मार्च 2014 में मुंबई पुलिस ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी MTNL के साथ मिलकर शुरू की थी। लेकिन अब यह सर्विस बंद हो चुकी है। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस सर्विस को ज्यादा अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला था, जिसके बाद इसे मार्च 2017 में बंद कर दिया गया।
 
women safety
बता दें कि ये मैसेज पिछले कई सालों से सोशल मीडिया पर शेयर किया जाता रहा है। साल 2016 में दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया था।


वहीं, पिछले साल की तरह इस बार भी बेंगलुरु पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि वायरल मैसेज फेक है और मैसेज में जो नंबर दिया गया है, वह बेंगलुरु सिटी पुलिस का हेल्पलाइन नंबर नहीं है।


तेलंगाना पुलिस ने भी ट्वीट कर इस वायरल मैसेज को फेक बताया है।


वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल मैसेज फेक है। यह सर्विस सिर्फ मुंबई शहर के लिए मार्च, 2014 में शुरू हुई थी, जिसे मार्च, 2017 में बंद कर दी गई।

women safety

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 जवानों की मौत, गुरेज सेक्टर में 1 शहीद