Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शिवसेना भवन पर लगी सोनिया गांधी की तस्वीर...जानिए सच...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shiv Sena Bhavan
, सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (12:16 IST)
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने के बाद से ही कई फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं। पहले एक फोटोशॉप्ड तस्वीर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को नतमस्तक होते दिखाया गया, फिर शिवसेना के लोगो का रंग बदलकर हरा करने की खबरें वायरल हुई। अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें मुंबई स्थित शिवसेना भवन पर बाला साहब ठाकरे की जगह सोनिया गांधी की तस्वीर लगी नजर आ रही है।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक यूजर भूषण देवधर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘बस, अब यही देखना बाकी रह गया था’। 


 
क्या है सच-
 
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा, तो हमें असली तस्वीर मिल गई। इस तस्वीर के लिए 'Rajesh 2008' नाम के Flickr अकाउंट को क्रेडिट दिया गया था। यह तस्वीर 1 मई, 2010 को खींची गई थी। 1 मई को महाराष्ट्र दिवस मनाया जाता है और संभवतः इसी वजह से शिवसेना भवन लाइटों से सजाया गया होगा।
 
Shiv Sena Bhavan
यह तस्वीर शिवसेना जलगांव की आधिकारिक वेबसाइट पर भी है। इसमें शिवसेना फाउंडर बाला साहब ठाकरे की तस्वीर ही भवन पर लगी नजर आ रही है। अब यह स्पष्ट हो गया कि शिवसेना भवन पर लगी सोनिया गांधी की तस्वीर फोटोशॉप्ड है।
 
Shiv Sena Bhavan
हमें पत्रकार विकास भदौरिया और मयूख रंजन घोष के 28 नवंबर, 2019 को किए ट्वीट मिले जिसमें शिवसेना भवन पर बाला साहब ठाकरे का पोस्टर देखा जा सकता है।



 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि शिवसेना भवन पर लगी सोनिया गांधी की तस्वीर फोटोशॉप्ड है।

Shiv Sena Bhavan

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ताला तोड़कर निर्माणाधीन भवन का लोकार्पण करने पर BJP सांसद-पूर्व मंत्री सहित 9 लोगों पर प्रकरण दर्ज