Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची न्यूजीलैंड की मंत्री, तस्वीर वायरल

हमें फॉलो करें बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंची न्यूजीलैंड की मंत्री, तस्वीर वायरल
, मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (13:12 IST)
न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐने जेंटर की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, जेंटर मां बनने वाली हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए वह अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक खुद साइकिल चलाकर पहुंची थीं।

साइकिल के साथ अपनी तस्वीर को जेंटर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- ‘बच्चे के जन्म के लिए रविवार की शानदार सुबह में अस्पताल जाने के लिए साइकिल की सवारी। मैंने और मेरे जीवनसाथी ने साइकिल से जाने का फैसला लिया क्योंकि कार में अन्य सहयोगी साथियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। लेकिन इससे मेरा मूड भी बहुत अच्छा हो गया।’



38 साल की जेंटर न्यूजीलैंड की महिला, स्वास्थ्य और परिवहन मंत्री हैं। जेंटर को इस समय 42 हफ्ते का गर्भ है।

आपको बता दें कि इसी साल जून में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बच्ची को जन्म दिया था। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली वह बेनजीर भुट्टो के बाद विश्व की दूसरी महिला बनी थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अटलजी की श्रद्धांजलि सभा में फारूक अब्दुल्ला ने सबको हिला दिया, सुनिए आप भी हिल जाएंगे