Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कुमारस्वामी के भाई ने बाढ़ पीड़ितों पर फेंके बिस्कुट, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें कुमारस्वामी के भाई ने बाढ़ पीड़ितों पर फेंके बिस्कुट, वीडियो वायरल
, मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (12:10 IST)
कर्नाटक के पीडब्ल्यूडी मंत्री और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाई एचडी रेवन्ना विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे राहत शिविरों में मौजूद बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग और भाजपा नेता रेवन्ना की इस हरकत को असंवेदनशील बता रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एस. सुरेश कुमार ने रेवन्ना की कड़ी आलोचना करते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘प्रिय लोक निर्माण मंत्री बाढ़ पीड़ितों पर बिस्कुट फेंकना सही काम नहीं है। क्या बिस्कुट फेंकने के पीछे यह आपका अहंकार और असभ्य व्यवहार नहीं है?’
 
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने अपने भाई के बचाव में कहा कि ‘रेवन्ना का कार्य अहंकार भरा नहीं था। मैंने इस घटना को टीवी पर देखा है। इसे गलत तरीके से न लें। मैंने इसे क्रॉसचेक किया है। बिस्कुट वितरित करते समय वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे और वहां किसी तरह की हरकत करने के लिए कोई जगह नहीं थी। रेवन्ना इस बात से काफी दुखी हैं कि उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। यदि वे किसी से बिस्कुट वितरण करने के लिए कहते तो यह मामला नहीं उठता।’
 
रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने पत्रकारों से कहा कि ‘मेरे पिता बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं। चूंकि उन्हें असहायों की चिंता थी, इसी वजह से वे उनकी सहायता के लिए शिविर गए थे।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेल में ही ईद मनाएगा नवाज शरीफ का परिवार