धर्म-संप्रदाय के नाम पर नफरत फैलाने वाले फोटोज और वीडियोज के बीच सोशल मीडिया पर गुरुद्वारे में नमाज अदा करते हुए एक शख्स का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, जो दिल को सुकून दे रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुद्वारे में गुरबानी का पाठ हो रहा है, और वहीं पीछे खड़ा एक शख्स नमाज अदा कर रहा है। इस वीडियो को वहीं उपस्थित किसी ने रिकॉर्ड किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो की काफी तारीफ भी हो रही है।
‘सिख इनसाइड’ नाम के फेसबुक पेज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा – एक मुस्लिम भाई को इपोह के गुरूद्वारा में नमाज अदा करते हुए देखा गया। संभव है कि वह आसपास कोई मस्जिद नहीं ढूंढ सके इसलिए गुरूद्वारे में ही नमाज अदा कर ली।’
इस वीडियो को अब तक 68,000 से अधिक बार देखा गया है। लोग इस वीडियो की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं कि ‘ईश्वर एक है और उनकी नजर में सभी बराबर हैं। यह वीडियो इसी बात का सबूत है।’
दावा किया जा रहा है कि यह घटना मलेशिया की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नमाज़ पढ़ने के बाद व्यक्ति शांति से गुरुद्वारे से चला जाता है। हालांकि, वीडियो शेयर करने वाले कई लोगों ने सवाल करते हुए लिखा है कि क्या गुरुद्वारे वालों ने व्यक्ति को नमाज पढ़ने से नहीं रोका?