मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार सोमवार को 1 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 442 अंक उछलकर कर 38,694 अंक पर और निफ्टी 135 अंक चढ़कर 11,692 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 442.31 अंक उछलकर 38,694.11 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 134.85 अंक बढ़कर 11,691.95 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली कंपनियों में लगभग ठीक-ठाक लिवाली हुई लेकिन छोटी कंपनियों में खरीददारी सुस्त रही। बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत अर्थात 177.52 अंक चढ़कर 16,730.26 अंक पर और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत अर्थात 117.71 अंक उठकर 16,982.14 अंक पर रहा।
बीएसई में रियल्टी को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। रियल्टी में 0.16 फीसदी की गिरावट रही। बढ़त में रहने वालों में यूटिलिटी 2.44 प्रतिशत, पॉवर 2.37 प्रतिशत, बैंक 1.69 प्रतिशत, आईटी 1.59 प्रतिशत, टेक 1.54 प्रतिशत, धातु 1.45 प्रतिशत, टेलीकॉम 1.28 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 1.20 प्रतिशत, वित्त 1.13 प्रतिशत, एनर्जी 1.01 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.09 प्रतिशत, सीडी 0.90 प्रतिशत, ऑटो 0.87 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 0.82 प्रतिशत, सीडीजीएस 0.75 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.65 प्रतिशत और हेल्थकेयर 0.49 प्रतिशत शामिल है। (वार्ता)