कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है।
क्या है वायरल-
सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग वायरल हो रही है, जिसका शीर्षक है- ‘5 लाख केंद्रीय कर्मियों को बाहर करने की तैयारी’। इस खबर में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 5 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है। यह मैसेज व्हाट्सऐप और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच-
वायरल खबर झूठी है। भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल दावे का खंडन किया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘यह आर्टिकल निराधार और गलत है। भड़काने वाली ऐसी खबरों से सावधान रहें। आगे बताया गया है कि यह फेक न्यूज है। सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।’