Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वास्तु के अनुसार जूते चप्पलों का स्टैंड कहां रखना चाहिए?

हमें फॉलो करें वास्तु के अनुसार जूते चप्पलों का स्टैंड कहां रखना चाहिए?

WD Feature Desk

, मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024 (17:45 IST)
Where should the shoe stand be kept: शनि देव का संबंध हमारे पैरों से भी है। पैरों में जूते और चप्पल राहु केतु का प्रतीक है। वास्तु के अनुसार घर में जूते चप्पल का स्टेंड कहां रखना चाहिए? क्या है उसकी सही दिशा? बाहर रखना चाहिए या की घर के अंदर। आओ जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते चप्पल का स्टेंड किस दिशा में होना चाहिए।
 
कहां नहीं होना चाहिए जूते चप्पल?
  1. घर के मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है।
  2. घर में द्वार के तुरंत भीतर जूते चप्पल का स्टेंड नहीं रखना चाहिए।
  3. जब भी आप जूते चप्पल उतारें तो उन्हें कभी पूर्व या फिर उत्तर दिशा में नहीं उतारें।
  4. पूर्व या उत्तर दिशा में जूते चप्पल का स्टेंड नहीं रखना चाहिए।
  5. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है वहां धन की देवी लक्ष्मी भी नहीं आती है। 
  6. जब आप घर में मिट्टी लगे वाले जूते लेकर आते हैं और उत्तर दिशा में खोलकर चले जाते हैं तो आपके घर की सकरात्मक ऊर्जा भी नकारात्मक ऊर्जा में बदल जाती है।
webdunia
कहां होना चाहिए जूते चप्पल स्टेंड?
  • अपने गंदे जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए।
  • हो सके तो जूते चप्पल का स्टेंड घर के बाहर हो तो बेहतर है। 
 
अन्य नियम:-
  • जो व्यक्ति घर के अंदर जूते-चप्पल पहनकर आता है इसके साथ घर में राहु और केतु जैसे पापी ग्रह भी घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
  • इसलिए वास्तु के अनुसार घर में चप्पल पहनना मना है। इसके विकल्प के तौर पर आप घर में मोजे पहनकर रह सकते हैं।
  • घर में रसोईघर, भंडारघर, पूजाघर, तिजोरी वाले स्थान आदि के समक्ष जूते या चप्पल पहनकर जाने से धन संपत्ति का नाश होता है।
  • इसलिए कभी अपने गंदे जूते-चप्पल उत्तर दिशा में कभी नहीं उतारने चाहिए बल्कि जूते-चप्पल दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखने चाहिए।
  • फटे और पुराने जूते पहनने से शनि की अशुभ छाया और घर पर दरिद्रता आती है।
  • शनिवार को जूते-चप्पल खरीदना इसीलिए मना कहा जाता है कि शनि का संबंध पैरों से माना गया है। उस दिन जूते-चप्पल खरीदने से शनि संबंधी पीड़ा भी घर में आ सकती है।
  • शनि की अशुभ छाया से बचने के लिए शनिवार के दिन काले रंग की चमड़े की चप्पल या जूते को मंदिर के बाहर उतार का बिना पलटे वापस आने से शनि दोष से छुटकारा मिलता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन राशियों को तुरंत हो जाता है प्यार, पछताते भी हैं...