Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Vastu Tips : टॉयलेट यदि बन गई है गलत दिशा में तो करें मात्र 2 उपाय, दूर होगा वास्तु दोष

हमें फॉलो करें Vastu Tips : टॉयलेट यदि बन गई है गलत दिशा में तो करें मात्र 2 उपाय, दूर होगा वास्तु दोष
, बुधवार, 21 जून 2023 (19:09 IST)
Vastu Tips : शौचालय यानी टॉयलेट में वास्तु दोष हैं तो यह राहु का दोष माना जाएगा। यहां पर राहु के दोष होने से जीवन में अचानक से आने वाली घटना और दुर्घटना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि बगैर तोड़फोड़ किए आप कैसे मात्र 2 उपायों से टॉयलेट का वास्तु दोष दूर करके सभी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
 
टॉयलेट का वास्तु दोष : 
1. यदि अटैच लेट-बॉथ है तो यह चंद्र एवं राहु की भयंकर युति होकर वास्तु दोष निर्मित करेगा। इससे चंद्र ग्रहण दोष, आपसी मनमुटाव, द्वेष की भावना, घटना-दुर्घटना बढ़ना और धन की हानी होने लगती है।
2. यदि टॉयलेट टूटी फूटी या दरारों वाली हैं तो भी यह वास्तु दोष है जिसके चलते जीवन में नकारात्मकता फैलती है।
3. यदि टॉयलेट यानी शौचालय गलत दिशा में है तो धन की हानि होगी। यदि गलती से आपका शौचालय ईशान कोण में बन गया है तो फिर यह बहुत ही धनहानि और अशांति का कारण बन जाता है।
 
मात्र दो उपाय करें-
1. एक मोटे कांच के बर्तन में खड़ा नमक रखें और उसे टॉयलेट के एक कोने में रख दें।
2. टॉयलेट के बाहर दरवाजे पर या उसके उपर शिकार करते हुए शेर का चित्र लगा दें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

22 जून 2023, गुरुवार का राशिफल: आज किसे होगा नए कार्य में लाभ, किसे मिलेगी तरक्की, जानिए यहां