Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाथरूम में नमक रखने से क्या होगा?

Advertiesment
हमें फॉलो करें salt in bathroom
बाथरूम हमारे घर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। बाथरूम में भले ही हम कुछ देर ही गुजारें लेकिन उतनी देर भी जितना सुकून और राहत होगी पूरा दिन उसी पर निर्भर करता है कि कैसा गुजरेगा। बाथरूम साफ-स्वच्छ और हवादार होना चाहिए। यहां अगर थोड़ी भी गंदगी या वास्तु दोष हुआ तो नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है। घर में सुख, शांति और प्रेम चाहिए तो बाथरूम का एक छोटा सा उपाय आपके बहुत काम का हो सकता है। 
 
अपने बाथरूम के अंदर आपको एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रखना चाहिए। ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है। 
 
सेंधा नमक के पानी से स्नान करने पर शुभ घटनाएं घटित होना शुरू हो जाती हैं। 
 
घर से निकलते समय अगर आप भरे हुए सेंधा नमक की कटोरी दिख जाती है तो उस दिन शुभ समाचार मिलता है। 
 
बाथरूम में कांच की कटोरी में नमक रखने से घर में धन की कमी दूर होती है। सुख-शांति भी बनी रहती है

salt in bathroom
नमक कौन सी दिशा में रखना चाहिए?
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पैसों की आवक बनाए रखने के लिए कांच के गिलास में पानी भरकर नमक मिलाएं और बाथरूम के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। इससे पैसों का प्रवाह बढ़ेगा। 
 
बाथरूम में नमक रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है, वातावरण की पवित्रता बढ़ती है साथ ही लक्ष्मी प्राप्ति के मार्ग खुल जाते हैं। घर में आ रहे धन में बरकत आती है। 
 
अगर बाथरूम में रखना संभव नहीं है तो एक शीशे के गिलास ने पानी लेकर उसमें नमक मिलाएं और घर के नैऋत्य कोण यानी दक्षिण पश्चिम कोने में रख दें। जहां गिलास रख रहे हैं वहां एक लाल बल्ब भी लगा दें। पानी के खत्म होने पर फिर से पानी भरकर रख दें। यह तरीका आर्थिक समस्या से छुटकारा दिलाएगा। 
 
बाथरूम से जुड़ा कोई वास्तु दोष है तो क्रिस्टल नमक को एक कांसे की कटोरी में रखें। ध्यान रखना है कि जहां भी कटोरी रखें वहां किसी का हाथ ना लगे। समय-समय पर नमक को बदलना ना भूलें। 
 
बाथरूम में एक कटोरी में नमक रखने से रिश्तों में स्नेह और सकारात्मकता आएगी। 
 
बाथरूम गंदा या वास्तु दोष होने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर लेती हैं और फिर समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं। आप परेशान रहने लगते हैं। ऐसे में आप नमक से फायदा उठा सकते हैं। नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश ना करे इसलिए भी और अगर ऐसा महसूस हो कि कुछ गड़बड़ है तो भी आपको नमक से ही एक उपाय करना होगा। 
 
थोडा खड़ा नमक लेकर टॉयलेट में डालकर बहा देना है। इसके बाद एक कांच के कटोरे में एक मुट्ठी नमक डालकर कटोरा टॉयलेट में रख देना है। 
 
यह उपाय करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी और कोई भी नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश नहीं हो पाएगी। यह नमक आपको 15-15 दिन के बाद बदलते रहना है। 
 
आपको अपने टॉयलेट और अपने शयनकक्ष में सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रखना चाहिए। इससे परिवार में प्यार बढ़ता है। गृहकलह दूर होता है। 
salt in bathroom
बाथरूम में नमक किस दिन रखना चाहिए
मंगलवार या शनिवार के दिन बाथरूम में नमक रखना बेहतर है। 
 
मंगलवार को हनुमान जी का नाम लेकर बाथरूम में नमक रखते हैं तो घर में प्रवेश होने वाली नकारात्मक ऊर्जा से हनुमान जी हमारी रक्षा करते हैं। 
 
अगर आप शनिवार के दिन शनिदेवता का नाम लेते हुए बाथरूम में नमक रखते हैं तो शनिदेवता प्रसन्न होते हैं और आपके घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश नहीं करने देते हैं। 
 
कभी भी पूजा घर में नमक नहीं रखना चाहिए, इसे वास्‍तु शास्‍त्र में अशुभ माना गया है। नमक को हमेशा कांच की शीशी में रखें। कभी भी नमक को स्‍टील, प्लास्टिक या फिर लोहे के डिब्बे में न रखें।
salt in bathroom

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Sankashti Chaturthi क्यों करते हैं ? क्या मिलता है फल