लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की धमकी पर कहा कि वो धमकी दे रहा है। अभी उसकी गर्मी शांत नहीं हुई है। मार्च के बाद उसकी सारी गर्मी शांत हो जाएगी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी नाहिद हसन धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। चिंता मत करिए कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधी और माफिया चुनाव के दौरान धौंस दिखाने का प्रयास करेंगे, लेकिन 10 मार्च के बाद इनके गले में तख्ती लटकती हुई दिखाई देगी। ये लोग किसी थाने की चौखट पर 'बख्श दो' की भीख मांगते हुए दिखाई देंगे।
एक अन्य ट्वीट में योगी ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था। 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे। गांव के गांव खाली हो गए थे। सपा की यही 'पहचान' है। चोला 'समाजवादी' + सोच 'दंगावादी' + सपने 'परिवारवादी' = 'तमंचावादी'।
नाहिद समर्थक की धमकी : उल्लेखनीय है कि नाहिद हसन समर्थकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि हमारा चौधरी (नाहिद हसन) जेल से चुनाव लड़ रहा है। वहां 24 हजार जाट हैं और यहां हम 90 हजार। वहां जाट कह रहे हैं कि नाहिद को वोट नहीं देंगे, हमारे चौधरी (नाहिद हसन) के साथ कुछ गड़बड़ हुई तो यहां हम एक मिनट न लगाएंगे गड़बड़ी करने में।