लखनऊ। उत्तरप्रदेश में नागरिक संशोधन बिल (CAA) को लेकर भड़की हिंसा के बाद अब पुलिस की बारी है। जहां एक तरफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हिंसक होकर प्रदेश के कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ व ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था तो वहीं अब पुलिस ने इन सभी की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद में तेजी ला दी है। अभी तक पूरे उत्तरप्रदेश में कुल 372 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने 372 मुकदमे दर्ज किए : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में CAA और NRC को लेकर प्रदेश में हुए हिंसा को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 372 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और लगभग 1,246 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, साथ ही साथ 5,558 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस ने कसा शिकंजा : सोशल मीडिया पर भी उत्तरप्रदेश पुलिस ने बेहद का शिकंजा कस रखा है और अभी तक 125 लोगों को गिरफ्तार कर लगभग 95 मुकदमे दर्ज किए हैं। ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट को बढ़ावा दिया था और लोगों के अंदर सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा भरी थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस की छानबीन प्रदेश में अभी भी जारी है और प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा देने वालों को लेकर उनकी गिरफ्तारी तेज कर दी गई है।