कानपुर देहात। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल की पानी की टंकी साफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद एक व्यक्ति बच्चों से पानी की टंकी साफ कराते हुए दिखाई पड़ रहा है।
वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद जहां आम लोग विद्यालय प्रबंधन के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वीडियो की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
क्या है वायरल वीडियो में - सोशल मीडिया वायरल वीडियो के अनुसार, कानपुर देहात के डेरापुर ब्लाक के अकारू ग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है और वायरल वीडियो में दिख रहा है व्यक्ति विद्यालय के प्रधानाचार्य बताए जा रहे हैं।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नीचे खड़े प्रधानाचार्य बच्चों को दिशा निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं और वही बच्चे प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश पर अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर पानी की टंकी की साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आम लोग विद्यालय प्रबंधन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
क्या बोले बीएसए - बीएसए कानपुर देहात रिद्धि पांडेय ने बताया कि आप के माध्यम से जानकारी हुई है बीओ के माध्यम से वायरल वीडियो की जांच करवाई जाएगी। जांच में अगर सत्यता पाई गई तो जो भी लोग दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।