आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 वर्ष पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 16 अगस्त 2022 (19:48 IST)
अयोध्या। आजादी का 75वां महापर्व हर एक भारतवासी पूरे विश्व में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मना रहा है और स्वयं को सौभाग्यशाली मान रहा है कि वह इतने बड़े दिन को देख रहा है। इसी कड़ी में अयोध्या में भी अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या द्वारा 15 अगस्त को आजादी की 75वीं वर्षगांठ 'अमृत महोत्सव' के महापर्व को कुछ इस प्रकार से मनाया गया कि जो हमेशा यादगार रहेगा उन महान 75 विभूतियों को जिन्होंने अपने जीवन के 75 बसंत देखे हैं।
 
जी हां, इस समाजसेवी संस्था ने अयोध्या नगर के सर्व समाज के 75 बुजुर्गों, जो 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं, को एक मंच पर एकत्रित कर सम्मान करने का कार्यक्रम आयोजित किया है, जो कि अयोध्या के आरबीएस होटल जनौरा में संचालित किया गया। इसके मुख्य आयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के नगर अध्यक्ष (भूपेंद्र सिंह) व नगर उपाध्यक्ष (अनिल सिंह) रहे हैं।

 
इसमें मुख्य रूप से अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री सूर्यभान सिंह, मीडिया प्रभारी (नगर) अमरदीप सिंह (रिंकू भैया), अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम द्वारा अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर एक नई परंपरा का शुभारंभ किया गया है।
 
संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने 'वेबदुनिया' से बात करते हुए बताया कि जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी का सपना है कि भारत में रहने वाले सभी बुजुर्गों का सम्मान हो, उसी पहल को अयोध्या की धरती से मुख्य रूप देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन व शुभारंभ किया जा रहा है।
 
इसी कड़ी में नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह ने भी 'वेबदुनिया' को जानकारी देते हुए कहा कि हमारे बुजुर्ग हमारे लिए एक बहुत बड़ी धरोहर के रूप में अमूल्य हैं जिनसे हम हैं। ये नहीं तो हम भी नहीं। इसलिए हम सभी को अपने हर बुजुर्ग का हमेशा सम्मान करना चाहिए। नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के महापर्व पर एक नई परंपरा की नींव रखने का शुभारंभ किया गया है।
 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्गेश सिंह, सुरेश सिंह, सूर्यभान सिंह, समर बहादुर सिंह, रवीन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, दादा गुरु प्रसाद सिंह, भानु सिंह, शुभेन्द्र सिंह, अमन सिंह व प्रिंस सिंह आदि उपस्थित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

CM पुष्कर धामी का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर मेट्रो तथा सतना और दतिया एयरपोर्ट का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

covid 19 cases in india : क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

जापानी 'बाबा वेंगा' की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, क्यों कर रहे हैं लोग जापान की ट्रिप कैंसल

प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक जयंत नारलीकर का 86 वर्ष की उम्र में निधन, अनेक राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

अगला लेख