UP : अपराध की दुनिया के बादशाह धर्मेंद्र किरठल पर पुलिस का शिकंजा, 60 लाख की संपत्ति कुर्क

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (19:41 IST)
अपराधों की दुनिया के बड़े नाम धर्मेंद्र किरठल पर अब पुलिस का शिंकजा कस रहा है। रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव में आज प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी ने डेरा डालते हुए 60 लाख की संपत्ति कुर्क की है। इसमें धर्मेंद्र किरठल के तीन मकान और ममटी (मीनार) शामिल हैं। अधिकारी धर्मेंद्र किरठल की पूरी सम्पत्ति का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। धर्मेंद्र पर हत्या, लूट, अपहरण, धमकी देने के 49 मुकदमे दर्ज है।
कुर्की की कार्रवाई के दौरान धर्मेंद्र की मां वहां मौजूद रहीं। प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं और बदमाशों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एसपी बागपत ने कुर्की की कार्रवाई के लिए डीएम बागपत को लिखा था। इसके बाद डीएम बागपत शकुंतला गौतम ने कारवाई के आदेश दिए थे। मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र किरठल ने 1982 यानी 28 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। तब उस पर बागपत के रमाला थाने में IPC की धारा 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 
धर्मेंद्र किरठल का आतंक केवल उत्तरप्रदेश में नही है, बल्कि किरठल के नाम से गिरोह दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड राज्य भी कांप उठते हैं। धर्मेंद्र ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके मकान और जमीन खरीदे। इसके चलते आज उसकी करीब 60 लाख रुपये अवैध सम्पत्ति कुर्क हुई है। इसमें 3 दो मंजिला मकान के निर्माण और ममटी निर्माण करने का आरोप है। पुलिस डिप्टी एसपी आलोकसिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अतंर्गत यह संपत्ति कुर्क की गई है।
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र किरठल की कुल 59 लाख 63 हज़ार की सम्पति कुर्क की गई है। इसमें 9.99 लाख रुपए कीमत का 163.20 वर्गमीटर में बना दोमंजिला मकान, 27.97 लाख रुपए कीमत का 176.81 वर्गमीटर में बना दोमंजिला मकान, 20.43 लाख रुपए कीमत का 153.13 वर्गमीटर में बना दो मंजिला मकान व 63 हज़ार रुपए कीमत में 7.00 वर्ग मीटर में बनी ममटी शामिल है।  अपराध के इस बादशाह धर्मेंद्र की मां सुरेश देवी इस समय बागपत जिला पंचायत सदस्य तथा पत्नी सुदेश देवी किरठल की ग्राम प्रधान हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More