नूपुर शर्मा को मिला राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का समर्थन

संदीप श्रीवास्तव
बुधवार, 15 जून 2022 (22:10 IST)
पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के चलते भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का समर्थन मिल गया है। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि नुपुर शर्मा इलेक्शन में खड़ी हो जाएं तो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। शर्मा के बयान के विरोध में कानपुर, प्रयागराज सहित कई जनपदों में हिंसा हो चुकी है।
 
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी रियासत के पूर्व महाराजा उदय प्रताप सिंह नूपुर के समर्थन में आगे आए है। उन्होंने शर्मा का समर्थन करते हुए लोगों से उनका साथ देने की अपील की है। उन्होंने नूपुर के समर्थन में ट्‍वीट भी किया है। 
 
रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी नूपुर : सिंह ने कहा कि कि सनातन धर्म को मानने वाले सारे लोग नूपुर शर्मा के समर्थन में अपने-अपने घरों और अपनी-अपनी दुकानों के सामने भगवा ध्वज लगाएं। वहीं, इसके पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि नुपूर शर्मा चुनावी मैदान में उतरती हैं तो रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी। 
<

नुपुर शर्मा इलेक्शन में खड़ी हो जाये रिकार्ड मतों से जीतेंगी

— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) June 12, 2022 >
पुलिस ने हटवाया बैनर : कुंडा विधानसभा के चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में एक बैनर लगाया गया। बैनर में लिखा गया कि नूपुर के समर्थन में सभी अपने घर और दुकानों के सामने भगवा ध्वज लगाएं। इसके बाद नीचे भदरी किला लिखा है। पुलिस ने बैनर को हटवा दिया। क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि किसने यह पोस्टर लगवाया है। इसकी जांच-पड़ताल हो रही है।
 
आपको बता दें कि उदय प्रताप सिंह इससे पहले भी कई मुद्दों पर भाजपा और हिंदुत्व के समर्थन में ट्वीट रहे हैं। सीएए कानून के दौरान भी इस तरह के बैनर लगवाए गए थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सिर्फ कड़े कानून से न्यायपूर्ण समाज नहीं बनता, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने क्‍यों कहा ऐसा...

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

Mini Moon की क्या है Mystery, 2 चंद्रमाओं पर क्यों है दुनियाभर की नजरें, क्या भारत में दिखाई देगा

हत्या की नाकाम कोशिश के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- कभी नहीं झुकूंगा, अमेरिकावासियों के लिए लड़ना जारी रखूंगा

क्या फाइनल हो गया दिल्ली के नए CM का नाम, AAP विधायकों की बैठक में हो सकता है ऐलान

मुख्‍यमंत्री विष्णु साय ने PM आवास योजना के हितग्राहियों के पांव पखारे

Manipur Violence: मणिपुर में स्थायी शांति को लेकर क्या बोले गृहमंत्री अमित शाह

कूनो नेशनल पार्क में चीता परियोजना के 2 साल पूरे, क्या बोले केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव

कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर होंगे मनोज वर्मा

BSF ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

अगला लेख
More