लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रयागराज, कौशांबी और बहराइज के डीएम समेत 8 आईएएस अधिकारियों तबादले कर दिए। बृहस्पतिवार देर रात भी 18 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। इनमें 6 जिलों गाजियाबाद, एटा, अमरोहा, मुरादाबाद, लखीमपुर खीरी व बिजनौर में नए कलेक्टर तथा गोरखपुर व झांसी मंडलों में नए मंडलायुक्तों की तैनाती की गई।
ताजा मामले में शनिवार को प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण बनाया गया है, जबकि उनकी जगह संजय खत्री को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। कौशांबी में सुजीत कुमार को डीएम बनाया गया है, जबकि अमित कुमार सिंह कौशांबी से हटाकर संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम व विशेष सचिव नगर विकास बनाए गए हैं।
बहराइच के जिला अधिकारी शंभू कुमार को हटाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। जबकि विशेष सचिव संस्कृति दिनेश चंद्रा को बहराइच का डीएम बनाया गया है। इनके अलावा और भी अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
गोरखपुर के मंडलायुक्त और असम-मेघालय काडर के आईएएस अधिकारी जयंत नार्लिकर की प्रतिनियुक्ति भी बृहस्पतिवार को पूरी हो रही थी। अत: उनके स्थान पर पर्यटन महानिदेशक रवि कुमार एनजी को गोरखपुर का नया मंडलायुक्त बनाया गया है। गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय को झांसी का मंडलायुक्त बनाया गया है।