Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, अल्लाह से गिड़गिड़ाकर माफी मांग लो, खत्म हो जाएगा Corona

हमें फॉलो करें सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, अल्लाह से गिड़गिड़ाकर माफी मांग लो, खत्म हो जाएगा Corona
, गुरुवार, 3 जून 2021 (18:37 IST)
सपा सांसद एसटी हसन के बाद समाजवादी पार्टी के एक और सांसद ने केन्द्र सरकार पर शरीयत से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए निशाने पर लिया है। संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवाद को हवा देते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोई बीमारी नहीं है। ये बीमारी केन्द्र सरकार की गलतियों की वजह से आई है, जो अल्लाह के सामने रोकर, गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही खत्म होगी।
 
बर्क ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है, लड़कियों को पकड़वाकर रेप करवाने, मॉब लिंचिंग और तमाम जुल्म-ज्यादतियां की हैं। यही कारण है कि कोरोना जैसी आसमानी आफत सामने आई है। 
 
इससे पहले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने बुधवार को ताउते और फिर यास तूफान के लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा ‍था कि 10 दिन में दोनों तूफानों का आना और कोरोना महामारी की वजह से हजारों मौतें होना, यह सब इस बात की निशानी हैं कि पिछले सात साल में सरकार द्वारा नाइंसाफियां की गईं। 
 
सपा सांसद ने कहा था कि जब जमीन वाला इंसाफ नहीं करता तो ऊपर वाला करता है। उन्‍होंने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक लोग हैं। धार्मिक लोग यह मानते हैं कि इस दुनिया को चलाने वाला और इंसाफ करने वाला कोई और है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाल किताब अनुसार कैसे वृक्षों से सुधार सकते हैं जीवन