मालखाने में 25 लाख की चोरी, हिरासत में लिए गए सफाई कर्मचारी की मौत, भारी पुलिस बल तैनात

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (11:24 IST)
आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में थाना जगदीशपुरा में मालखाने से 25 लाख की चोरी के मामले में पूछताछ के लिए एक सफाईकर्मी को हिरासत में लिया गया था। सफाईकर्मी अरुण की पुलिस हिरासत में मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
 
पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली थी कि उसने चोरी की रकम अपने घर में रखी हुई है, रकम बरामदगी के प्रयास के समय अरुण की तबीयत बिगड़ गई। तत्काल प्रभाव से अस्पताल लाया दिया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उसके घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वही मृतक के परिजनों ने थाना SHO समेत पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। SSP ने जांच के आदेश दिए हैं।
 
गौरतलब है कि आगरा के थाना जगदीशपुरा में बीती 17 अक्टूबर को मालखाने के बक्से में रखें 25 लाख रुपए की चोरी हो गई थी, जिसकी जांच में पुलिस ने अरुण सफाईकर्मी को हिरासत में लिया था।
 
अरूण इतना शातिर था कि उसने खुद को फसता हुआ देखकर खुद को ताजगंज क्षेत्र में छिपा लिया था। वहीं पुलिस से बचने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। लेकिन मंगलवार को पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। 
पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और पैसा घर पर रखे होने की बात कही।
 
पुलिस आरोपी अरुण को पैसा रिकवर करने के लिए उसके घर लेकर पहुंची, जहां उसकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस कस्टडी में परिवार उसे आननफानन में अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
 
वही अरुण के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए एसएसपी मुनिराज जी को एक तहरीर दी है। उच्चाधिकारियों ने तहरीर की जांच के आदेश दे दिए है।
 
वही वाल्मीकि समुदाय में इस घटना को लेकर रोष है। पुलिस हिरासत में मौत के बाद पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है, आक्रोश में मृतक परिवार और उनका समुदाय कोई घटना न कर दें, इसकज लिए थाना जगदीशपुर को छावनी में बदल दिया गया है।
 
हालांकि एडीजी पुलिस ने इस घटना पर रोष जताया है, एस एस पी ने पहले ही लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी, मालखाना प्रभारी हेड मोहर्रिर प्रताप भान सिंह सहित छह को निलंबित किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India-Pakistan War : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच व्हाइट हाउस का बयान, दोनों देशों से क्या चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- युद्ध के अलावा विकल्प नहीं, लोकेशन जानने के लिए हुआ ड्रोन हमला

26 से ज्यादा शहरों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमले, फिरोजपुर में परिवार हुआ घायल, भारत का मुंहतोड़ जवाब, 15 मई तक 32 एयरपोर्ट बंद

India-Pakistan War : पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच WFH शुरू, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस ने दी सलाह

India-Pakistan War : पंजाब के फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी ड्रोन हमले में परिवार घायल

अगला लेख
More