पत्नी के साथ नाचने से इंकार करने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान!

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (14:30 IST)
Friend took friend's life: उत्तरप्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले में एक दोस्त अपने जिगरी मित्र की जान का दुश्मन बन गया। अपने सुख-दु:ख में साथ देने वाले मित्र को आरोपी ने केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि वह उसकी पत्नी (wife) का हाथ पकड़कर पारिवारिक उत्सव के दौरान नाचने लगा।
 
हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा : हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे सील करते हुए जांच शुरू कर दी है, वहीं मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि झांसी जिले के सकरार थाना क्षेत्र के गांव जावन में चिंटू अहिरवार और रामप्रसाद जिगरी मित्र थे। कुछ दिन पहले रामप्रसाद के परिवार में दस्टोन का कार्यक्रम चल रहा था।
 
रामप्रसाद ने चिंटू को फटकारा था : इस दौरान वहां नाच-गाने के बीच में चिंटू ने रामप्रसाद की पत्नी का हाथ पकड़कर नाचना शुरू कर दिया। परिवार और ग्रामीण महिलाओं को यह बात अच्छी नहीं लगी। रामप्रसाद ने चिंटू को फटकारते हुए वहां से जाने के लिए कहा। भीड़ के बीच में चिंटू ने खुद को अपमानित महसूस करते हुए मन में बदला लेने की ठान ली जिसके चलते रामप्रसाद और चिंटू में कहन-सुनन भी पहले हुई थी, जो आसपास के लोगों ने शांत करा दी थी।
 
कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया : मृतक परिवार का आरोप है कि चिंटू ने बदले की आग में जलते हुए शुक्रवार देर शाम 45 वर्षीय रामप्रसाद को धारदार कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया। प्रतिदिन की तरह मृतक खेत में पानी देने जाता था। चिंटू योजना बनाते हुए खेत में छुप गया। जैसे ही रामप्रसाद पानी देने आया तो उसने कुल्हाड़ी से हमला करके उसे मौत की नींद सुला दिया।
 
परिवार में मचा कोहराम : घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी चिंटू को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित कर दीं। झांसी एसपी का कहना है कि मृतक परिवार की तहरीर पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी चिंटू की तलाश जारी है और उसे जल्दी ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

अगला लेख
More