चोरी के शक के चलते 2 युवकों के प्राइवेट पार्ट में भरी मिर्ची, 3 आरोपी गिरफ्तार

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (14:27 IST)
chillies filled in private part : देश की राजधानी दिल्ली से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर 2 युवकों को चोरी के शक में सरेआम ऐसी सजा दी गई कि देखकर शर्म आ जाए। मामला ग्रेटर नोएडा जेवर का है। यहां चोरी के शक के चलते 2 युवकों को भीड़ ने पकड़ हाथ बांधते हुए उनके गुप्तांग में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित के परिजनों ने अपने बच्चों के साथ हुई हरकत की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एक्शन लेते हुए वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे 3 युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया है।
 
मारपीट और गाली-गलौज की : उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिला स्थित जेवर में बीते शनिवार को बाइक चोरी के अंदेशे के चलते 3 युवकों ने गांव के 2 युवकों को अपने पास बुलाया। जेवर के रावतिया मोहल्ले में रहने वाले मोहरपाल ने अपने 2 साथियों विशाल कुमार और उत्तम के साथ बाइक चोरी के कथित शक में नितिन और टिंकू को बुलाया और दोनों पीड़ितों से पहले पूछताछ की। इस दौरान उन्हें डराया और धमकाया भी गया। इतने पर भी जब टिंकू और नितिन ने चोरी कबूल नहीं तो उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।
 
इस दौरान वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। भीड़ के बीच नितिन और टिंकू की पेंट उतरवाकर लाल मिर्च पाउडर उनके गुप्तांग में भरकर पानी डाला गया। वहां मौजूद लोगों ने इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
पुलिस के मुताबिक घटना गत 9 दिसंबर की जेवर क्षेत्र की है। इसमें पीड़ित और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मोहरपाल ने उत्तम और विशाल के साथ मिलकर चोरी के शक में दोनों पीड़ितों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। मोहरपाल ने पुलिस को कुछ सूचना न देकर खुद ही अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित दोनों युवकों को यातना दे दी।
 
पुलिस ने 3 आरोपियों को जेल भेजा : पीड़ित के पिता ने कहा कि अपने बच्चों के साथ हुई इस शर्मनाक घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 342, 352 भादंवि व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी मोहरपाल, विशाल सिंह और उत्तम कुमार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

AAP के महेश खींची बने दिल्ली के अगले महापौर, BJP के किशन लाल को 3 वोटों से हराया

अगला लेख
More