Fire in a bus full of passengers: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले में चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के समय बस में 60 लोग यात्रा कर रहे थे। उत्तरप्रदेश परिवहन निगम की UP-45/ t-6057 अकबर डिपो की बस अयोध्या से लखनऊ जा रही थी। जैसे ही यह बस जैदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा के लेन नंबर 1 पर रुकी तो बस के इंजन से धुआं निकलने लगा।
टोल पर तैनात कर्मचारियों ने बस के ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए बस को बैक करके टोल प्लाजा के केबिन और शेड से दूर किया। इसी बीच बस में आग की लपटें निकलने लगीं। टोल पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से बस में सवार यात्री खिड़की और दरवाजे से बाहर निकल आए और देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
बस में आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और कुछ लोगों के सामान पर ही बीती है। उत्तरप्रदेश परिवहन की बस 60 यात्रियों को लेकर अयोध्या से लखनऊ लेकर जा रही थी।
अचानक से जैदपुर टोल प्लाजा पर बस के इंजन में धुआं उठने लगा। ड्राइवर ब्रजलाल को टोलकर्मियों ने बताया कि इंजन से धुआं उठ रहा है। ब्रजलाल ने साहस दिखाते हुए टोल से लगभग 150 मीटर दूर बाहर की तरफ बस को निकाला ताकि टोल प्लाजा के कैबिन और शेड आग की चपेट में न आ जाए।
बस में आग देखकर वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई और यात्री डर के मारे चिल्लाने लगे। बस के अंदर धुआं भर गया। परिचालक ने समय रहते यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। महिला यात्रियों ने रोना शुरू कर दिया, वहीं टोलकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की। 5-6 मिनट के अंदर ही बस में आग की लपटें ऊपर की तरफ दिखाई देने लगीं, लेकिन तब तक सभी बस सवार सकुशल बाहर आ चुके थे।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने बस के ड्राइवर, कंडक्टर और यात्रियों के बयान दर्ज करके उन्हें दूसरी बस से गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया है। आरटीओ ने भी हादसे की वजह की जांच शुरू कर दी है।
Edited by: Ravindra Gupta