क्या है लखनऊ बिल्डिंग हादसे से मेरठ MLA के बेटे नवाजिश का कनेक्शन?

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 25 जनवरी 2023 (11:44 IST)
मेरठ। लखनऊ में इमारत हादसे में मेरठ किठौर विधायक सपा विधायक शाहिद मंजूर का नाम भी जुड़ गया है। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ किठौर से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को आधी रात पुलिस और SOG ने हिरासत में लेते हुए बाद लखनऊ चली गई है। मेरठ पुलिस को लखनऊ से इनपुट मिला था कि विधायक शाहिद मंजूर का बेटे नवाजिश और भतीजे के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट है।
 
जानकारी मिलते ही बीती रात्रि में लगभग 1.30 के करीब नवाजिश को हिरासत में लेकर पुलिस लखनऊ रवाना हो गई है। लखनऊ के वजीरहसन रोड स्थित पांच मंजिला 'अलाया' अपार्टमेंट भरभरा कर गिर गया।
 
'अलाया' अपार्टमेंट के बेसमेंट में ड्रिल मशीन से काम चल रहा था, लेकिन यह इमारत कमजोर पिलर पर खड़ी थी, जिसके चलते अचानक से भरभरा कर जमीदोंज हो गई। इमारत गिरने के बाद उसका मेरठ कनेक्शन सामने आ गया।
 
जमीन का एग्रीमेंट सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम पर है। जिसके चलते मेरठ पुलिस ने पूर्वमंत्री/ सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को जली कोठी आवास से हिरासत में ले लिया है। मेरठ एसओजी कार्यालय पर एक घंटे तक नवाजिश से अपार्टमेंट की जानकारी हासिल की है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक अलाया अपार्टमेंट सपा के विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम पर है, जबकि इसका निर्माण याजदान बिल्डर ने कराया था।

अपार्टमेंट का नाम विधायक शाहिद मंजूर की पोती यानि बेटे नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है। इसी अपार्टमेंट में शाहिद मंजूर परिवार के दो फ्लैट है, जिसमें से एक फ्लैट में शाहिद मंजूर की बेटी रह रही थी, एक सप्ताह पहले वह आगरा चले गए। फिलहाल नवाजिश पुलिस के साथ लखनऊ में हैं। 
 
विधायक शाहिद मंजूर के नजदीकियों के मुताबिक 2003 में 400 गज जमीन नवाजिश और तारिक के नाम खरीदी थी। इसमें सौ गज में रास्ता और बाकी में अपार्टमेंट बनाया गया था। 2004 - 2005 में ही पूरी बिल्डिंग बिक गई थी, वर्तमान में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के दौरान मंगलवार को हादसा हो गया।
 
बताया जा रहा है कि पुलिस ने विधायक शाहिद मंजूर के परिवार को लिखित में नोटिस भी दिया गया है कि परिवार का कोई भी सदस्य बिना अनुमति जिले से बाहर नही जायें और पुलिस को जांच में सहयोग करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

अगला लेख
More