जेल से रिहा होकर आजम खान सपा के पूर्व विधायक के घर पहुंचे, शिवपाल ने जेल के बाहर किया स्वागत

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 20 मई 2022 (11:30 IST)
सीतापुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य विधायक आजम खान शुक्रवार को 26 महीने 14 दिन बाद सीतापुर जिला जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हो गए। आजम खान का वेलकम करने के लिए शिवपाल यादव सीतापुर जेल पर पहुंचे।
 
आज शुक्रवार प्रात: 8.06 बजे आजम खान ने जेल से बाहर का सूरज देखा। गुरुवार को आजम खान को अंतरिम जमानत मिल गई, लेकिन रिहाई का परवाना जेल में देर रात्रि को पहुंचा इसलिए आज सुबह उनको रिहा किया गया। रिहाई के समय समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा चेहरा उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचा। आजम को जमानत मिलने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भीड़ भोर होते ही जेल पर पहुंच गई।
 
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सुबह 7 बजे सीतापुर जेल में आजम खान के स्वागत के लिए पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह समाजवादी सोच के लोग है। उन्होंने नेताजी मुलायम सिंह से सीखा है कि हम सुख-दु:ख में साथ दें, इसी नाते वह यहां आए हैं और आगे भी सुख-दु:ख में साथ रहेंगे। जब शिवपाल से पूछा गया कि अखिलेश यादव, आजम खान से मिलेंगे या नहीं? प्रसपा नेता ने कहा कि इसका उत्तर अखिलेश ही देंगे, उनसे पूछिए।
आज भी आजम खान जेल से बाहर आने के बाद सबसे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे और उनसे लगभग आधा घंटा बातचीत की। पूर्व सपा विधायक अनूप का घर जेल के नजदीक है। जेल में बंद होने के बाद आजम खान के परिवार के लोग जब जेल में आजम से मिलने आते थे तो अनूप गुप्ता के घर रुकते थे। जिसके चलते दोनों परिवारों की नजदीकियां बढ़ गईं।
 
अनूप गुप्ता से जब मीडिया ने पूछा कि आजम खान से बड़े नेता जेल से मिलने नहीं गए, आज भी स्वागत के लिए नहीं आए, कोई नाराजगी है क्या? अनूप ने कहा जेल में अखिलेश यादव, नेता प्रतिपक्ष सभी लोग मिलने गए थे, ऐसा कुछ नहीं है। हालांकि जेल में आजम खान का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहा, वह कमजोर हो गए। सीतापुर में पूर्व सपा विधायक के आवास पर आधा घंटा रुकने के बाद आजम खान अपने बड़े विधायक बेटे अब्दुल्ला और अदीब के साथ रामपुर रवाना हो गए।
 
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खान रामपुर जिले में जमीन हथियाने सहित कई मामलों के चलते सीतापुर जेल में बंद थे। आजम पर लगभग 90 मामले दर्ज है जिनमें से 88 मुकदमों में न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। वह फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद थे, बीते कल गुरुवार को उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली जिसके चलते आज शुक्रवार सुबह उन्हें रिहा किया गया। जेल से रिहा होने से पहले जेल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और कई थानों की पुलिस को जेल के बाहर तैनात किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

सभी देखें

नवीनतम

AI का घिनौना खेल, मुस्लिम महिलाओं की अश्लील तस्वीरों की बाढ़, कौन है इसके पीछे?

LIVE: फिर टली सुनीता विलियम्स की वापसी, 9 महीने से ISS पर फंसी हैं एस्ट्रोनॉट

रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 87.22 प्रति डॉलर पर

मप्र के बजट को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना, Budget को बताया खोखले वादों से भरा

कैग ने रेलवे में 2604 करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी, सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए : संजय सिंह

अगला लेख
More