अयोध्या में 5 अप्रैल को 9 बजे मन गई रामनवमी
कोरोना से लड़ने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सौंपा 11 लाख चेक
अयोध्या। संपूर्ण विश्व में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते अयोध्या में रामनवमी का पर्व सन्नाटे के बीच निकल गया। राम जन्मोत्सव का आयोजन मंदिरों के भीतर ही सिमटकर रह गया था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 'दीपोत्सव' जैसा माहौल था। ऐसा लग रहा था मानो इस बार 5 अप्रैल को ही रामनवमी मनी।
अयोध्या नगरी दीयों की रोशनी से जगमगाते हुए कोरोना की इस लड़ाई मे अद्भुत एकता व अखंडता का परिचय दिया। वहीं, दूसरी तरफ इसी महामारी से बचाव के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी अब खुलकर सामने आ गया है। ट्रस्ट ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री कोष में 11 लाख रुपए का दान किया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और अन्य ट्रस्टियों ने सोमवार को 11 लाख रुपए का चेक अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा को भेंट किया।
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के तहत केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया है।