Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Muzaffarnagar: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए ATS Commando तैनात

हमें फॉलो करें Muzaffarnagar: कावड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए ATS Commando तैनात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (16:29 IST)
ATS commandos : मुजफ्फरनगर (यूपी) में कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो भी तैनात किए गए हैं। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कावड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 
एसएसपी ने बताया कि और कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), 6 कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है।

 
उन्होंने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश से कावड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है। कावड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी की 4 घोषणाएं