UP: आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर चंदपा बॉर्डर पर हृदयविदारक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से 6 कावड़ियों की मौत

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 23 जुलाई 2022 (10:02 IST)
हाथरस। उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड राज्य में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। कावड़ियों के लिए मार्ग खाली करते हुए यातायात भी परिवर्तित कर दिया गया है। लेकिन फिर भी सड़क दुर्घटना है कि रुक ही नहीं पा रही है। ताजा मामला हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे का है, यहां एक ट्रक की चपेट में आने से 6 कावड़ियों की मौत हो गई जबकि एक कावड़िए की हालत गंभीर है।
 
श्रावण मास में कावड़ यात्रा चल रही है और पूरे देश से शिवभक्त आस्था से लबरेज होकर नंगे पैर कंधे पर गंगाजल से भरी कावड़ लेकर उत्तराखंड से अपने गंतव्य की तरफ निकल पड़े हैं। लेकिन फिर भी सड़क दुर्घटना है कि रुक ही नहीं पा रही है। ताजा मामला हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे का है, यहां एक ट्रक की चपेट में आने से 6 कावड़ियों की मौत हो गई जबकि एक कावड़िए की हालत गंभीर है।
 
पुलिस के मुताबिक 22 व 23 जुलाई को करीब रात्रि 2.30 बजे थाना सादाबाद पर सूचना मिली कि थाना सादाबाद क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर चंदपा बॉर्डर के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा हरिद्वार से जल लेकर ग्वालियर जा रहे कावड़ियों को टक्कर मार दी गई है जिसमें 5 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कुछ लोग चोटिल हैं।
 
सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया, जहां 2 घायलों कीस्थिति को गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक (आगरा जोन, हाथरस) राजीव कृष्ण भी हादसे वाले स्थल पर पहुंच गए। अब तक मृतकों की संख्या 6 हो चुकी है, वहीं पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को मर्चुरी में भेज दिया है।
 
वहीं घटना के चश्मदीद कावड़ियों ने बताया कि वे ढाबे पर खाना खा रहे थे तभी एक ट्रक चालक ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। ये सभी कावड़िए जल लेकर ग्वालियर जा रहे थे। इस हादसे का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर वापस जा रहा था। एडीजी (आगरा) राजीव कृष्ण ने हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले चालक को जल्द पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

बोकारो में पीएम मोदी बोले, भर्ती माफिया को पाताल में से भी ढूंढकर जेल भेजेंगे

अगला लेख
More